आलिया भट्ट की बेस्ट फ्रेंड, आकांक्षा रंजन और क्रिकेटर के एल राहुल नए लवबर्ड?

आकांक्षा रंजन और के एल राहुल के रिलेशनशिप की खबरें सुर्खियां बनी हुई हैं. स्टार क्रिकेटर जाहिर तौर पर आलिया भट्ट की सबसे अच्छी दोस्त आकांक्षा के साथ रिलेशनशिप में है...

आकांक्षा रंजन और क्रिकेटर के एल राहुल, (Photo Credits: Instagram)

आकांक्षा रंजन (Akansha Ranjan) और के एल राहुल (K. L. Rahul) के रिलेशनशिप की खबरें सुर्खियां बनी हुई हैं. स्टार क्रिकेटर जाहिर तौर पर आलिया भट्ट की सबसे अच्छी दोस्त आकांक्षा के साथ रिलेशनशिप में है और अगर खबरों पर विश्वास किया जाए तो आकांक्षा बहुत जल्द लंदन जा सकती हैं. बता दें राहुल 2019 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं और जब राहुल क्रिकेट मैदान पर चक्के और चौके लगाएंगे तो आकांक्षा को खड़े होकर उनके लिए चीयर करते हुए देखा जा सकता है. विराट-अनुष्का, युवराज-हेज़ल के बाद अब राहुल और आकांक्षा सेलिब्रिटी जोड़ों की लिस्ट में शामिल होने वाले नए जोड़े होंगे.

ताजा खबरों के अनुसार आकांक्षा अपना पूरा समय क्रिकेटर के साथ बिता रही हैं. राहुल को आकांक्षा के साथ फिल्म और अलग-अलग हाउस पार्टियों में एक साथ स्पॉट किया जा रहा है. हाल ही में क्रिकेटर राहुल और आकांक्षा की एक साथ माउंट मेरी चर्च  प्रार्थना करते हुए तस्वीरें खिंची गई थी. आकांक्षा ने हाल ही में अंकित तिवारी के म्यूजिक वीडियो "तेरे दो नैना" से डेब्यू किया, इस गाने में उनके अपोजिट अपारशक्ति खुराना हैं. इसके अलावा आकांक्षा के बारे में सिंगिंग से जुड़ी खबरें भी आ रही हैं.

बता दें कि इससे पहले के एल राहुल मुन्ना माइकल की एक्ट्रेस निधि अग्रवाल के साथ रिलेशनशिप और डेटिंग को लेकर सुर्खियों में थे. हालांकि इस बात से उन्होंने हमेशा इनकार किया और कहा कि दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं.

Share Now

\