Delhi, Mumbai Air Pollution Update: दिल्ली और नोएडा में हवा का हाल बद से बदतर, महाराष्ट्र के नवी मुंबई में भी बढ़ा प्रदूषण; स्मॉग की चादर ने ढका शहर (Watch Video)

दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में प्रदूषण की स्थिति बेहद गंभीर हो चुकी है. राजधानी के कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता "बहुत खराब" श्रेणी में पहुंच गई है.

Photo- ANI

Delhi, Mumbai Air Pollution Update: दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में प्रदूषण की स्थिति बेहद गंभीर हो चुकी है. राजधानी के कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता "बहुत खराब" श्रेणी में पहुंच गई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली के लोधी रोड इलाके का AQI 267 है, जो "खराब" श्रेणी में आता है. वहीं, रोहिणी के सेक्टर-30 और सेक्टर-24 का AQI क्रमश: 450 और 415 दर्ज किया गया, जो "गंभीर" श्रेणी में है. स्मॉग की घनी चादर ने पूरे शहर को ढक दिया है.

लोधी रोड पर मॉर्निंग वॉक पर आए निवासी सुर्यकांत ने कहा, "दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति बहुत खराब है. आंखों में जलन महसूस हो रही है. स्कूलों को ऑनलाइन कर दिया गया है और मॉर्निंग वॉक करने वालों की संख्या भी घट गई है."

ये भी पढें: Air Pollution Cause Cancer: भारत में नॉन स्मोकर्स को वायु प्रदूषण के कारण हो रहा फेफड़ों का कैंसर; एक्सपर्ट्स

दिल्ली और नोएडा में हवा का हाल बद से बदतर

वायु प्रदूषण से आंखों में हो रही जलन

नोएडा की हवा भी जहरीली

नोएडा की स्थिति भी बेहतर नहीं है. यहां का AQI 262 रिकॉर्ड किया गया, जो "खराब" श्रेणी में है. स्मॉग की वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है और सड़क पर दृश्यता भी कम हो गई है.

नवी मुंबई में भी बढ़ा प्रदूषण

दिल्ली-एनसीआर के साथ महाराष्ट्र के नवी मुंबई में भी प्रदूषण का स्तर चिंताजनक है. यहां का AQI 165 से 194 के बीच दर्ज किया गया है, जिसे "अनहेल्दी" श्रेणी में रखा गया है.

स्वास्थ्य पर गंभीर असर

विशेषज्ञों का कहना है कि लगातार खराब हवा में सांस लेने से स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ सकता है. बच्चों, बुजुर्गों और अस्थमा व दिल की बीमारी से जूझ रहे लोगों को खासतौर पर सतर्क रहने की सलाह दी गई है. सरकार और प्रशासन से उम्मीद है कि प्रदूषण कम करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे. तब तक जनता को खुद भी सावधानी बरतनी होगी.

Share Now

\