'वंदे भारत मिशन' के तहत सिंगापुर में फसें भारतीयों को वापस लानें के लिए आज रात उड़ान भरेगी एयर इंडिया

विदेशों में फसें लोगों को वंदे भारत मिशन के तहत देश में लाया जा रहा है. इसी कड़ी में गुरूवार यानि आज सिंगापुर में फसें भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए एयर इंडिया की पहली फ्लाइट रात राजधानी दिल्ली से रवाना होगी.

एयर इंडिया (Wikimedia Commons)

नई दिल्ली: विदेशों में फसें लोगों को वंदे भारत मिशन (Vande Bharat Mission) के तहत देश में लाया जा रहा है. इसी कड़ी में गुरूवार यानि आज सिंगापुर (Singapore) में फसें भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए एयर इंडिया (Air India) की पहली फ्लाइट रात में राजधानी दिल्ली (Delhi) से रवाना होगी. वहीं सिंगापुर से भारतीय नागरिकों को लेने के पश्चात् यह फ्लाइट शुक्रवार सुबह वापस भारत लौटेगी.

बता दें कि विदेशों में फसें लाखों भारतीयों को वापस स्वदेश लाने के लिए वंदे भारत मिशन (Mission Vande Bharat) की शुरुआत की गई है. इस मिशन के तहत पहले सप्ताह में 12 देशों से 15 हजार से ज्यादा लोगों को भारत लाया जाएगा. यह मिशन पहले किए गए बचाव कार्य से बिल्कुल अलग और बड़ा है. इस मिशन के तहत 64 उड़ानों और नौसेना के जंगी जहाजों से हजारों भारतीय स्वदेश लौटेंगे.

यह भी पढ़ें- शामली में कोरोना वायरस को फैलाने के आरोप में असम, कर्नाटक के 24 जमातियों के खिलाफ मामला दर्ज

बता दें कि देश में कोरोना महामारी ने विकराल रूप धारण कर लिया है. जी हां देश में इस महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या 52 हजार 9 सौ 52 हो गई है. इसमें से अब भी 35 हजार 9 सौ 2 मरीज सक्रिय हैं और 17 सौ 83 लोगों की मौत हो चूकी है. देश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस जानलेवा वायरस से अबतक 15 हजार 2 सौ 67 लोग पूरी तरह से ठीक हो चूके हैं.

वहीं बात करें पूरी दुनिया के बारे में तो इस महामारी से अबतक 2 लाख 64 हजार के करीब लोगों की मौत हो चुकी है. इस वायरस का सबसे ज्यादा असर कहीं देखा जा रहा है तो वह अमेरिका है. अमेरिका में 74 हजार 6 सौ 65 लोगों की जान जा चुकी है. बता दें कि अमेरिका में इस महामारी से 1 लाख 71 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

Weather Forecast Today, January 18: उत्तर भारत में कोहरे और शीतलहर का कहर; दिल्ली-मुंबई समेत बड़े शहरों के लिए क्या है पूर्वानुमान?

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स महिला ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के सामने रखा 167 रनों का टारगेट, शैफाली वर्मा ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का 11वां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\