दिल्ली-लुधियाना उड़ान का यात्री मिला कोरोना पॉजिटिव, सभी यात्रियों को किया गया क्वारंटाइन

विमान में वह फेस मास्क, फेस सील्ड और ग्लोव्स सहित सभी एहतियाती उपायों के साथ बैठा था. इसके अतिरिक्त उसके आसपास दूसरा कोई यात्री नहीं बैठा था, जिसके कारण संक्रमण फैलने की संभावना काफी कम है.

कोरोना वायरस (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: देशभर में लॉकडाउन के बीच सोमवार को दो महीने बाद घरेलु विमान सेवाएं (Domestic Flight) शुरू हुई. पहले ही दिन यात्रा करने वाला एयर इंडिया (Air India) का एक 50 वर्षीय कर्मचारी कोरोना वायरस क्से संक्रमित मिला है. पीड़ित के साथ दिल्ली-लुधियाना की उड़ान में ग्यारह और लोग थे. हालांकि उनके सह-यात्रियों के नमूने नेगेटिव पाए गए है.

मिली जानकारी के मुताबिक संक्रमित व्यक्ति दिल्ली का निवासी है. वह एयर इंडिया में बतौर सुरक्षा कर्मचारी कार्यरत है. वह दिल्ली से 25 मई को पंजाब के साहनेवाल (Sahnewal Airport) हवाईअड्डे पर पहुंचे थे. संक्रमित कर्मचारी को एक स्थानीय आइसोलेशन केंद्र में भेजा गया है. जबकि अन्य को अनिवार्य रूप से घर पर क्वारंटाइन किया गया है. कोरोना संकट: महाराष्ट्र में 25 मई से शुरू होगी घरेलू उड़ान सेवाएं, राज्य सरकार ने दिखाई हरी झंडी

इससे पहले 25 मई को इंडिगो की उड़ान से चेन्नई से कोयंबटूर पहुंचे एक 24 वर्षीय युवक के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. मंगलवार को विमानन कंपनी ने कहा है कि चेन्नई से कोयंबटूर की उसकी एक उड़ान में सोमवार को यात्रा कर चुका एक यात्री कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है. फिलहाल मरीज कोयंबटूर में ईएसआई स्टेट मेडिकल फैसिलिटी में क्वोरंटीन है. हालांकि अन्य यात्रियों में संक्रमण नहीं पाया गया है.

एक बयान में कहा गया है, "विमान में वह फेस मास्क, फेस सील्ड और ग्लोव्स सहित सभी एहतियाती उपायों के साथ बैठा था. इसके अतिरिक्त उसके आसपास दूसरा कोई यात्री नहीं बैठा था, जिसके कारण संक्रमण फैलने की संभावना काफी कम है." हालांकि विमान को तत्काल सैनिटाइज किया गया है. जबकि सभी क्रू सदस्यों को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया गया है.

Share Now

\