
सोमवार, 16 जून 2025 को एयर इंडिया की फ्लाइट AI2493, जो मुंबई से अहमदाबाद जा रही थी, अचानक रद्द कर दी गई. यह फ्लाइट Airbus A321-211 (VT-PPL) विमान द्वारा संचालित होनी थी और शाम 6:35 बजे प्रस्थान कर 7:55 बजे अहमदाबाद पहुंचने वाली थी. सूत्रों के मुताबिक, शुरू में फ्लाइट को ऑपरेशनल कारणों से विलंबित किया गया था, लेकिन इसी दौरान क्रू मेंबर्स की ड्यूटी टाइम लिमिट (FDTL) समाप्त हो गई, जिसके कारण उड़ान को रद्द करना पड़ा.
यह कोई अकेली घटना नहीं है. पिछले 36 घंटों में एयर इंडिया और अन्य अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स से जुड़ी कई सुरक्षा और तकनीकी समस्याएं सामने आई हैं. रांची जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट को तकनीकी गड़बड़ी के चलते दिल्ली लौटना पड़ा. लुफ्थांसा की फ्रैंकफर्ट से हैदराबाद जाने वाली फ्लाइट को बम की धमकी के कारण बीच में लौटना पड़ा.
मुंबई-अहमदाबाद फ्लाइट कैंसिल
Air India flight AI2493 from Mumbai (BOM) to Ahmedabad (AMD), operated by an Airbus A321-211 (VT-PPL), was cancelled on June 16.
According to sources, the flight was initially delayed due to an operational issue. However, during the delay window, the crew's Flight Duty Time…
— ANI (@ANI) June 16, 2025
इससे पहले हांगकांग से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट भी तकनीकी खामी के चलते वापस लौटी. पिछले हफ्ते एयर इंडिया की लंदन जा रही फ्लाइट अहमदाबाद में टेकऑफ के तुरंत बाद क्रैश हो गई थी, जिसमें 241 यात्रियों की मौत हो गई थी.
क्या है FDTL और क्यों हुआ इसका असर?
FDTL (Flight Duty Time Limitation) का मतलब होता है एक पायलट या क्रू मेंबर के लिए तय ड्यूटी की अधिकतम समय सीमा. सुरक्षा मानकों के अनुसार, अगर यह समय सीमा पार हो जाती है, तो क्रू को आगे की ड्यूटी करने की अनुमति नहीं होती. AI2493 की देरी के दौरान FDTL सीमा खत्म हो गई, और कोई वैकल्पिक क्रू उपलब्ध न होने के चलते उड़ान रद्द करनी पड़ी.