चेन्नई: एम करुणानिधि का मंगलवार शाम 6 बजकर 10 मिनट पर निधन हो गया. कावेरी अस्पताल ने एआईएडीएमके चीफ के निधन की पुष्टी कर दी है. अस्पताल के बयान के अनुसार, "बहुत ही दुख के साथ, हम हमारे प्यारे कलैगनार करुणानिधि की शाम छह बजकर बीस मिनट पर निधन की घोषणा करते हैं." बयान के अनुसार, "डॉक्टरों के एक समूह और नर्सों द्वारा पूरे प्रयास करने के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका."
अब उनके निधन पर भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में भी शोक के बादल छा गए हैं. सोशल मीडिया पर करूणानिधि को याद करते हुए और उनकी आत्मा की शांति की कामना करते हुए फिल्म इंडस्ट्री के इन सेलिब्रिटीज ने ट्वीट किया है.
सिद्धार्थ: अंतिम तमिल टाइटन अब जा चुके हैं. तमिलनाडू के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि एक अतुलनीय इंसान थे. तमिलनाडु ने एक महान नेता और रचानात्मक शख्सियत को खो दिया है. हमारी खूबसूरत भाषा तमिल भी उन्हें याद करेगी. वो जो छोड़ गए हैं उसे भरने में एक उम्र बीत जाएगी."
The Last #Tamil Titan has fallen. Former TN CM #MKarunanidhi was an incomparable man. #TamilNadu has lost at once its greatest contemporary political and creative enigma. Our beautiful language #Tamil will miss #Kalaignar #Karunanidhi This void he has left will take ages to fill.
— Siddharth (@Actor_Siddharth) August 7, 2018
रजनीकांत: यह एक काला दिन है जिसे मैं एक कलाकार के रूप में अपने जीवनकाल में नहीं भूल सकता.उनकी आत्मा को शांति मिले.
நாம் பெரிதும் மதிக்கும்
மரியாதைக்குரிய பெரியவர்
டாக்டர் கலைஞர் அவர்களுக்கு என்னுடைய மனமார்ந்த பிறந்தநாள் நல் வாழ்த்துக்கள்.. pic.twitter.com/yATOszwSwJ
— Rajinikanth (@rajinikanth) June 3, 2018
என்னுடைய கலைஞர் மறைந்த இந்த நாள் என் வாழ்நாளில் நான் மறக்க முடியாத ஒரு கருப்பு நாள்.
அவருடைய ஆன்மா சாந்தி அடையட்டும்
— Rajinikanth (@rajinikanth) August 7, 2018
हंसिका: बड़े ही दुख के साथ डॉक्टर एम करुणानिधि के निधन की सूचना मिली. वो हमारे देश के सबसे बेहतरीन नेता थे. आशा करती हूं कि भगवान उनके परिवारवालों और तमिलनाडू के लोगों को इस दुख से उभरने के लिए शक्ति दें."
With profound grief I have learnt about the loss of our beloved Kalaignar Dr M Karunanidhi one of the best leaders the country has ever witnessed. I hope God gives courage and hope to the family member and fellow Tamilians to cope with this huge loss #RIPKalaignar
— Hansika (@ihansika) August 7, 2018
अनिरुद्ध रविचंदर: "एक महान समय का अब अंत हो चला है. भावपूर्ण श्रद्धांजलि."
End of a legendary era. Heartfelt condolences. #RIPKalaignar
— Anirudh Ravichander (@anirudhofficial) August 7, 2018
देश भर से करुणानिधि को उनके चाहनेवाले श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं और सोशल मीडिया के माध्यम से उनके प्रति अपना प्रेम और सम्मान दर्शा रहे हैं.