Air India Plane Crash: लंदन जाने वाली फ्लाइट अहमदाबाद में क्रैश, एयर इंडिया ने सोशल मीडिया पर ब्लैक प्रोफाइल फोटो से जताया शोक
Air India Mourning with Blacked-Out Social Media Profiles

अहमदाबाद एअरपोर्ट से उड़ान भरते हुए एयर इंडिया का विमान क्रैश हो गया. इस विमान में 242 के करीब लोग सवार थे. एयर इंडिया की लंदन जाने वाली फ्लाइट AI171 अहमदाबाद से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद मेघाणी इलाके में क्रैश हो गई. यह फ्लाइट बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर थी, जिसमें 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर सवार थे, यानी कुल 242 लोग. यह फ्लाइट दोपहर 1:10 बजे सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गैटविक एयरपोर्ट, लंदन के लिए रवाना हुई थी. लेकिन उड़ान भरने के महज 5 मिनट बाद ही यह हादसे का शिकार हो गई. कैप्टन सुमीत सभरवाल और फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर इस विमान को उड़ा रहे थे.

एयर इंडिया ने दी जानकारी

एयर इंडिया ने X (पूर्व ट्विटर) पर आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा, "फ्लाइट AI171, अहमदाबाद-लंदन गैटविक सेवा, आज 12 जून 2025 को एक हादसे का शिकार हुई. हम स्थिति की जानकारी जुटा रहे हैं और जल्द ही अधिक जानकारी साझा करेंगे."

सोशल मीडिया पर ब्लैक प्रोफाइल फोटो से जताया दुख

इस हादसे के तुरंत बाद, एयर इंडिया ने अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स (Instagram, Facebook, X) पर ब्लैक प्रोफाइल पिक्चर और ब्लैक कवर फोटो लगा दी. यह एयरलाइन की ओर से शोक और संवेदना प्रकट करने का एक प्रतीकात्मक तरीका माना जा रहा है. इंस्टाग्राम स्टोरी में भी कंपनी ने हादसे की पुष्टि करते हुए बयान साझा किया है.

फिलहाल इस हादसे में हताहतों की संख्या के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. इसके अलावा हादसे के पीछे कारण क्या रहा, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. एयर इंडिया और अन्य एजेंसियां जांच में जुटी हुई हैं.