Maharashtra Bar Bandh Today: AHAR का ऐलान, आज बंद रहेंगे महाराष्ट्र के 20,000 से ज्यादा बार, टैक्स बढ़ोतरी के खिलाफ होटल-रेस्टोरेंट इंडस्ट्री का विरोध
महाराष्ट्र में आज शराब पीने वालों को बड़ा झटका लग सकता है. होटल और रेस्टोरेंट मालिकों की संस्था AHAR के ऐलान के बाद आज राज्यभर में लगभग 20,000 से ज्यादा बार बंद रहेंगे. यह कदम राज्य सरकार द्वारा हाल ही में शराब पर टैक्स बढ़ोतरी के विरोध में उठाया गया है.
Maharashtra Bar Bandh Today: महाराष्ट्र में आज शराब पीने वालों को बड़ा झटका लग सकता है. होटल और रेस्टोरेंट मालिकों की संस्था AHAR (इंडियन होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन) के ऐलान के बाद आज राज्यभर में लगभग 20,000 से ज्यादा बार बंद रहेंगे. यह कदम राज्य सरकार द्वारा हाल ही में शराब पर टैक्स बढ़ोतरी के विरोध में उठाया गया है.
AHAR ने टैक्स बढ़ोतरी का किया विरोध
AHAR के अनुसार, महाराष्ट्र सरकार ने हाल ही में शराब पर वैट 10 फीसदी तक बढ़ा दिया है, लाइसेंस फीस में 15 फीसदी का इजाफा किया गया है और एक्साइज ड्यूटी में लगभग 60 फीसदी तक की भारी बढ़ोतरी कर दी गई है. इसी के चलते होटल और रेस्टोरेंट इंडस्ट्री ने यह विरोध प्रदर्शन शुरू किया है.
इन प्रमुख जिलों में नहीं मिलेंगी शराब
मुंबई, पुणे, नागपुर, नासिक, कोकण और अन्य शहरों के बार और परमिट रूम मालिकों ने इस बंद में हिस्सा लेने की पुष्टि की है. यानी आज प्रदेश में शराब परोसने वाले हजारों प्रतिष्ठान बंद रहेंगे.
कई संगठनों का समर्थन
इस बंद को NRAI (नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया) और HRAWI (होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन वेस्टर्न इंडिया) समेत कई बड़े संगठनों ने समर्थन दिया है.इंडस्ट्री का कहना है कि बिना चर्चा के टैक्स बढ़ाना अनुचित है.
AHAR की ओर से राजस्व को लेकर क्या कहा गया
"अगर सरकार को राजस्व नहीं मिल रहा है, तो वह हमारे साथ बैठकर चर्चा करे। हम सरकार को बताने को तैयार हैं कि राजस्व कैसे बढ़ाया जा सकता है। लेकिन सरकार हमारी राय लेना ही नहीं चाहती। इसलिए हमने 14 जुलाई को सामूहिक बंद का फैसला लिया है।"