अगरतला-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस आज असम के डिबालोंग स्टेशन पर पटरी से उतर गई. यह हादसा दोपहर बाद करीब 3:55 बजे हुआ. रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि हादसे में किसी प्रकार की हताहत की सूचना नहीं मिली है, जो कि राहत की बात है. यह दुर्घटना असम के दीमा हसाओ जिले में हुई, जहां ट्रेन के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए. दुर्घटना के तुरंत बाद रेलवे अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया.
मुंबई से उड़ी एयर इंडिया की फ्लाइट में इमरजेंसी अलर्ट, लंदन के आसमान में चक्कर लगा रहा विमान.
सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और किसी के गंभीर रूप से घायल होने की खबर नहीं है. ट्रेन में सफर कर रहे यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं.
A #trainaccident occurred in #Assam’s Dima Hasao district on Thursday, as confirmed by reports from the @RailNf .
Full story here: https://t.co/LLi7Rk9lAP#NortheastFrontierRailway #DimaHasao #TrainDerailment pic.twitter.com/5PW1bASaUy
— Pratidin Time (@pratidintime) October 17, 2024
हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि ट्रेन पटरी से क्यों उतरी, लेकिन रेलवे के अधिकारी हादसे की जांच कर रहे हैं. तकनीकी खराबी, ट्रैक की स्थिति या अन्य संभावित कारणों की जांच के लिए एक विशेष टीम को तैनात किया गया है. रेलवे ने यात्रियों को जल्द से जल्द उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्थाएं करने की बात कही है.