इमरान खान के बयान पर अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री से पूछा- मोदी बताएं पाकिस्तान उन्हें क्यों जिताना चाहता है चुनाव ?
अरविंद केजरीवाल व पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो )

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से एक दिन पहले पाक पीएम इमरान खान (PM Imran Khan) ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि अगर पीएम मोदी (PM Modi) आम चुनाव फिर से जीतते हैं तो भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में सुधार की संभावना ज्यादा होगी. इमरान खान के इस बयान के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) का बयान आया है. उन्होंने पीएम मोदी पर हमला करने के साथ ही मोदी से सवाल पूछा है कि पाकिस्तान उन्हें क्यों चुनाव जिताना चाहता है. मोदी इस सवाल का जवाब दें.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ''पाकिस्तान मोदी जी को क्यों जिताना चाहता है? मोदी जी देश को बताएं कि पाकिस्तान के साथ उनके कितने गहरे रिश्ते हैं? सभी भारतवासी जान लें कि अगर मोदी जी जीते तो पाकिस्तान में पटाखे फूटेंगे.'' यह भी पढ़े: इमरान खान भी बोले ‘फिर एक बार मोदी सरकार’, कहा वे ही दोनों देशों के बीच शांति कर सकते हैं स्थापित, कांग्रेस में नहीं दम

वहीं जम्मू -कश्मीर की पूर्व सीएम और पीडीपी (PDP) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भी ट्वीट करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर हमला किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि 'मुफ्ती साहब भी चाहते थे कि दक्षिणपंथी विचारधारा की पार्टी बीजेपी वाजपेयी जी के रास्ते पर आगे बढ़कर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के साथ शांतिवार्ता पर आगे बढ़ेंगे, कांग्रेस ऐसा इसलिए नहीं कर सकती क्योंकि दक्षिणपंथी दल उस पर निशाना साधेंगे. लेकिन नरेंद्र मोदी ने भारी बहुमत के बाद भी इस मौके को खो दिया.' महबूबा मुफ्ती के बाद कांग्रेस पार्टी ने भी इमरान खान के बयान को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए सवाल पुछा है.

बता दें कि 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते अधिक तनावपूर्ण हो गए. आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 से अधिक जवान शहीद हो गये थे, जिसके बाद भारत ने जैश के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक किया था. दोनों देशों के बीच तनाव आने बाद पाक पीएम इमरान खान का मोदी सरकार को लेकर इस तरफ से बयान आना कहीं ना कहीं इमरान खान भारत- पाकिस्तान के बीच रिश्तों में सुधार चाहतें है. ज्ञात हो कि 543 लोकसभा चुनाव सीटों के लिए सात चरण में वोट डालें जाएंगे. जिसमें 11 अप्रैल, 18, 23, 29 अप्रैल और 6 , 12, 19 मई को मतदान होगा होंगे. वहीं , वोटों की गिनती 23 मई को की जायेगी.