Pune Fashion Street Fire: मुंबई के बाद अब पुणे के फैशन स्ट्रीट मार्केट में लगी भीषण आग, 500 से ज्यादा दुकानें जलकर खाक
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 16 गाड़ियां मौके पर पहुंची गईं. पुणे कैंटोनमेंट बोर्ड के सीईओ अमित कुमार ने कहा कि अचानक लगी भीषण आग से पूरी फैशन स्ट्रीट जल गई. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
पुणे: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) में शुक्रवार देर रात आग लगने की बड़ी घटना घटी. कैंप इलाके में मौजूद फैशन स्ट्रीट मार्केट (Fashion Street Market) में अचानक आग लग गई. आग बहुत तेजी से फैलने लगी और देखते ही देखते आग इतनी भयानक हो गई कि कई किलोमीटर से साफ देखा जा सकता था. दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं हैं और आग पर काबू पालिया गया है. घटना में किसी प्रकार की जनहानि की अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है. आग इतनी भीषण थी कि पूरी की पूरी फैशन स्ट्रीट की दुकानें जल गईं. मुंबईः मॉल स्थित अस्पताल में आग की घटना के लिए भाजपा ने बीएमसी के भ्रष्टाचार को जिम्मेदार बताया
बता दें कि गुरूवार देर रात करीब 1 बजे के बाद मुंबई के भांडुप में एक मॉल में आग लग गई थी. मॉल के अंदर सनराइज अस्पताल भी था. यह अस्पताल मॉल के तीसरे मंजिल पर स्थित था. हॉस्पिटल में भी आग लगी, जिसमें 11 लोग मारे गए. महाराष्ट्र में दो दिन में दो जगहों पर भीषण आग लगने का मामला सामने आया है.
मिली जानकारी के अनुसार, आग शुक्रवार देर रात करीब 11 बजे लगी. लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को इसकी सुचना दी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 16 गाड़ियां और 2 पानी टैंकर मौके पर पहुंची गईं. बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया जा सका.
इस घटना में दुकानदारों का बहुत नुकसान हुआ. पुणे के इस फैशन स्ट्रीट में करीब 500 से अधिक स्टॉल थे. सभी स्टॉल एक-दूसरे से सटे हुए थे. करीब सभी दुकानें जलकर खाक हो गई. पुणे कैंटोनमेंट बोर्ड के सीईओ अमित कुमार ने कहा कि अचानक लगी भीषण आग से पूरी फैशन स्ट्रीट जल गई. यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है जो शिवाजी मार्केट की घटना के बाद वापस हुई है. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.