पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, लिपस्टिक के निशान से गई पकड़ी
अपराधी किता भी शातीर क्यों न हो, जल्दबाजी में वो कोई न को निशान जरूर छोड़ जाता है, बस पारखी नजर की जरूरत है. मीरा रोड की दीप्ती पाटनकर अपने प्रेमी समाधान पाषाणकर के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिए.
अपराधी किता भी शातीर क्यों न हो, जल्दबाजी में वो कोई न को निशान जरूर छोड़ जाता है, बस पारखी नजर की जरूरत है. मीरा रोड की दीप्ती पाटनकर अपने प्रेमी समाधान पाषाणकर के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिए. दीप्ती का साल 2011 से समाधान के साथ अवैध संबंध थे. उसके पति ने उसे एक बार रंगे हाथों पकड़ लिया था, जिसके बाद उसने परिवार से दिखावटी माफ़ी मांगी और प्रेमी के साथ मिलकर पति से छुटकारा पाने की प्लानिंग बनाने लगी. हत्या करने से पहले दीप्ती ने पाने पति को चाय में बेहोशी की दवा मिलाकर दी. उसके बेहोश हों एके बाद समाधान घर में आया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. उन पर किसी को शक न हो इसलिए उन्होंने ये दिखाने की कोशिश की कि उसके पति का किसी से अफेयर था. इसलिए उन्होंने कमरे में दो चाय का कप और कंडोम रख दिया. लेकिन कप पर लिपस्टिक के निशान से दीप्ती और समाधान पकड़े गए. जिसके बाद पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
दीप्ती ने बताया कि समाधान ने उसके पति के गले को रस्सी से कसकर मार डाला इस दौरान उसने अपने पति के दोनों पैर पकड़े थे.
यह भी पढ़ें: बिहार: प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या, शव के साथ ...
आरोपी समाधान दीप्ति की चाची का बेटा है. पकड़े जाने के बाद पूछताछ में दोनों ने बताया कि इससे पहले भी वो प्रमोद को मारने की प्लानिंग कर चुकी है, लेकिन कई बार फेल हो गई. दीप्ती का प्रेमी पुणे में रहता था और वो अक्सर उससे मिलने मुंबई आता रहता था.