AAP New List For Punjab: पंजाब के लिए AAP की दूसरी लिस्ट जारी, होशियारपुर और आनंदपुर साहिब सीट पर घोषित किए उम्मीदवार

आम आदमी पार्टी (AAP) ने पंजाब में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 2 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की. पार्टी ने होशियारपुर से डॉ राजकुमार चब्बेवाल और आनंदपुर साहिब से मालविंदर कंग को उम्मीदवार घोषित किया है.

Aam Aadmi Party | FB

चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी (AAP) ने पंजाब में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 2 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की. पार्टी ने होशियारपुर से डॉ राजकुमार चब्बेवाल और आनंदपुर साहिब से मालविंदर कंग को उम्मीदवार घोषित किया है. इससे पहले पार्टी ने पंजाब की कुल 13 लोकसभा सीटों में से 8 पर उम्मीदवारों की घोषणा की थी, हालांकि, एक उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू पार्टी को छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर ली थी. Read Also: बीजेपी उम्मीदवारों की 8वीं लिस्ट जारी, सनी देओल का पत्ता कटा, अमरिंदर सिंह की पत्नी को मिला टिकट.

राजकुमार चब्बेवाल हाल ही में कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं. अब पार्टी ने उनपर होशियारपुर से दांव लगाया है. वहीं, मालविंद कंग पंजाब में आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता हैं अब उन्हें आनंदपुर साहिब की जिम्मेदारी दी गई है.

होशियारपुर सीट फ़िलहाल बीजेपी के पास है. 2019 के चुनाव में बीजेपी के सोम प्रकाश ने यहां से जीत हासिल की. आनंदपुर साहिब सीट फिलहाल कांग्रेस के कब्जे में है और मनीष तिवारी यहां से सांसद हैं. पंजाब की 13 लोकसभा सीटों के लिए एक जून को मतदान होगा.

इस बार के चुनाव में राज्य की सत्ताधारी पार्टी AAP लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों की ओर से बनाए गए इंडिया गठबंधन का हिस्सा तो है, लेकिन पंजाब में उसका किसी के साथ गठबंधन नहीं है. आम आदमी पार्टी यहां अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ रही है.

Share Now

\