नई दिल्ली: देश में कोरोना महामारी अब भीषण रूप धारण कर चूका है. इस बीच ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार गुरूवार यानि आज महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुंबई (Mumbai) शहर स्थित ठाणे पुलिस में तैनात एक 45 वर्षीय महिला कांस्टेबल की कोरोना वायरस (Coronavirus) के चपेट में आने से मौत हो गई. ठाणे सिटी पुलिस ने बताया है कि यह पहली महिला पुलिस हैं जिनकी मृत्यु कोरोना वायरस के कारण हुई है.
बता दें कि कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले में महाराष्ट्र (Maharashtra) ने अन्य राज्यों को पछाड़ रखा है. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 41 हजर 6 सौ 42 हो चुकी है. जो केंद्र और राज्य की सरकार के लिए एक चिंता का विषय बना हुआ है. ताजा आंकड़ों पर अगर नजर डालें तो पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 2 हजार 3 सौ 45 केस सामने आए हैं.
A 45-year-old woman Constable posted in Thane Police died today due to #COVID19. She is the first police woman who died due to Coronavirus: Thane City Police. #Maharashtra
— ANI (@ANI) May 21, 2020
यह भी पढ़ें- दिल्ली में सीआरपीएफ के एक एएसआई की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत
इसके साथ ही राज्य में अब तक 1 हजार 4 सौ 45 लोगों की मौत हो चूकी है. वहीं मुंबई के धारावी जो कि एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती है वहां पर कोरोना के 47 नए केस सामने आए हैं. जिसके बाद धारावी में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1 हजार 4 सौ 25 हो गई है. वहीं मुंबई में भी COVID-19 के मरीजों की संख्या सबसे अधिक है.
राज्य में कोरोना अपना शिकार सभी को बना रहा है. जिसमें आम जनता से लेकर पुलिस, डॉक्टर, मेडिकल कर्मचारी सभी शामिल हैं. बता दें कि राज्य में अब तक 1000 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.