जलपाईगुड़ी, पश्चिम बंगाल में पीएम मोदी: आज तक स्थिति यह है कि पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री तो दीदी है लेकिन दादागिरी के किसी और की चल रही है.
8 फरवरी 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE: पीएम मोदी ने सीएम ममता पर कसा तंज, कहा- मुख्यमंत्री तो दीदी है लेकिन दादागिरी के किसी और की चल रही है
राजधानी दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है. कई इलाकों में तो पारा माइनस में आ गया है.
राजधानी दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है. कई इलाकों में तो पारा माइनस में आ गया है. जहां कड़ाके की ठंड से लोग बेहाल है तो वहीं दूसरी ओर यातायात सेवाएं भी बुरी तरह से प्रभावित हुई है. पूरा उत्तर भारत ठंड और कोहरे की चपेट में आ गया है. पहाड़ों पर बर्फबारी और शीतलहर ने लोगों को सुन्न कर दिया. घने कोहरे और ठंड की मार से ट्रेनों के लेट होने का सिलसिला भी जारी है. कोहरे से विजिबिलिटी कम होने के कारण आज भी कई ट्रेने लेट है. 8 फरवरी 2019 की सभी बड़ी खबरें और मुख्य समाचार जानने के लिए हमारे साथ बने रहे.
कोहरे का असर सिर्फ ट्रेन पर ही नहीं बल्कि फ्लाइट पर भी पड़ रहा है. दिल्ली में लो विजिबिलिटी के कारण शुक्रवार को 12 ट्रेन देरी से चल रहीं हैं. पूरा उत्तर भारत ठंड और कोहरे की मार झेल रहा है जिसका असर यातायात पर भी पड़ रहा है.
लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही राजनीतिक दल अपने-अपने चुनावी रंग में ढल गए हैं. हर पार्टी के शीर्ष नेताओं ने रैलियां शुरू कर दी हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी चुनावी दौरा कर रहे हैं और इसी सिलसिले में वह शुक्रवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल आ रहे हैं. जहां वह किसानों की रैली को संबोधित करने के साथ-साथ उनसे संवाद भी करेंगे. माना जा रहा है कि इस रैली में प्रदेशभर से करीब 2 लाख किसान शामिल होंगे.