एक अनार सौ बीमार: महाराष्ट्र सरकार में 4,400 पदों के लिए 8 लाख उम्मीदवारों ने किया आवेदन
महाराष्ट्र सरकार में नौकरी के लिए 8 बेरोजगार युवाओं ने आवेदन किया है. सरकार की क्लास-3 और क्लास-5 की नौकरी के लिए दिसंबर में 4,400 नौकरियां निकाली गई थीं जिसके लिए 8 लाख लोगों ने आवेदन किया है.
महाराष्ट्र सरकार में नौकरी के लिए 8 बेरोजगार युवाओं ने आवेदन किया है. सरकार की क्लास-3 और क्लास-5 की नौकरी के लिए दिसंबर में 4,400 नौकरियां निकाली गई थीं जिसके लिए 8 लाख लोगों ने आवेदन किया है. सबसे ज्यादा आवेदन फॉरेस्ट गार्ड की नौकरी के लिए आए हैं. इस पोस्ट के लिए 1,218 पद निकाले गए थे जिसके लिए 4.3 लाख लोगों ने अप्लाई किया है. यानी एक पद के लिए 353 लोगों ने आवेदन किया है. बता दें कि इस पद के लिए शैक्षिक योग्यता बारहवीं पास रखी गई थी.
विशेषज्ञों के अनुसार निजी क्षेत्रों में नौकरियों में कमी आई है जिससे सरकारी नौकरियों में एक साथ इतने आवेदन आ रहें हैं. प्राइवेट सेक्टर में कॉम्पिटिशन भी बढ़ता जा रहा है ऐसे में लोगों का झुकाव सरकारी नौकरियों की तरफ बढ़ रहा है. कृषि वैज्ञानिक किशोर के अनुसार ग्रामीण इलाकों में सरकारी नौकरी को बहुत बड़ा माना जाता है. जिसकी सरकारी नौकरी लग जाए उसके लिए कहा जाता है कि लॉटरी लग गई. एक बार सरकारी नौकरी लगने के बाद जीवन सुरक्षित हो जाता है. यह भी पढ़ें- सरकारी नौकरी: नर्स बनने का सुनहरा मौका, भर्ती के लिए तुरंत ऐसे करें अप्लाई
मिली जानकारी के अनुसार इस साल सरकार के 72,000 पदों पर भर्तियां होंगी. इसके लिए सरकार ने सात विभागों में खाली पड़े पदों पर विज्ञापन निकाले थे. पहले की विज्ञापन के बाद 8 लाख लोगों ने सरकारी नौकरी के लिए आवेदन किया था.