7 मार्च 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE: पुलवामा आतंकी हमले के बाद किसी भी घटना से निपटने के लिए है सेना, महानिदेशक राजेश रंजन ने की पुष्टि

जम्मू-कश्मीर में गुरुवार तड़के से शुरू क्रालगुंड और हंदवाड़ा में गोलीबारी चल रही है. हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों द्वारा एक आतंकवादी को मार गिराया गया है. ऑपरेशन अभी भी जारी है.

07 Mar, 20:36 (IST)

वंदे भारत एक्सप्रेस के एक कोच के ट्रांसफर्मर में गुरूवार को मामूली आग लग गयी. देश के सबसे तेज गति वाले इस ट्रेन में लगातार हो रही घटनाओं में यह ताजा मामला है.

07 Mar, 15:55 (IST)

राजेश रंजन महानिदेशक, पुलवामा हमले के बाद सुरक्षा स्थिति पर बोले, "हम किसी भी घटना से निपटने के लिए ऑपरेशनली तैयार हैं. जब भी हमें एजेंसियों से कोई इनपुट मिलता है, हम तुरंत यह सुनिश्चित करने के लिए उपाय करते हैं कि उन खतरों धारणाओं को अच्छी तरह से संबोधित किया जाए."

07 Mar, 15:53 (IST)

हैदराबाद: पुलिस के अनुसार, एक बच्चा मर गया, 16 बच्चे बीमार पड़ गए, जब उन्हें नामपल्ली स्थित शहरी स्वास्थ्य केंद्र में आज टीकाकरण किया गया.

07 Mar, 12:15 (IST)

जम्मू के बस स्टैंड पर ग्रेनेड ब्लास्ट हुआ है. स्थानीय पोलिस जांच पड़ताल में जुटी है.

07 Mar, 10:49 (IST)

माओवादी नेता सीपी जलील कल रात वीथिरी में केरल पुलिस के साथ मुठभेड़ में मार गिराया गया.

07 Mar, 10:42 (IST)

जीएसपी कार्यक्रम सूची से भारत का नाम वापस लेने के अमेरिकी निर्णय पर राजीव कुमार ने कहा, "यह हमारे कपड़ा निर्यात को थोड़ा प्रभावित करेगा, कोई बहुत बड़ा प्रभाव नहीं होगा. लेकिन अगर ऐसा होता है, तो मुझे लगता है कि हमें इसे अपनी प्रगति पर ले जाना चाहिए और निर्यात बुनियादी ढांचे में सुधार करने के लिए काम करना चाहिए."

07 Mar, 09:41 (IST)

करतार कौर संघ 118 साल की है और जैसा कि परिवार द्वारा दावा किया गया है, कि उनका सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया और लुधियाना के एक अस्पताल में पेसमेकर लगाया गया है. डॉक्टर रविंद्र सिंह कहते हैं कि, 'मैंने उसके भाई (1903 में पैदा हुए) के रिकॉर्ड को देखा और उसकी बेटी 90 साल की है, उसकी उम्र को देखते हुए 2-3 रिकॉर्ड पाए गए. इस उम्र में संचालित करने के लिए एक चुनौती थी. वह ठीक कर रही है. हमने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के लिए आवेदन किया है.


जम्मू-कश्मीर में गुरुवार तड़के से शुरू क्रालगुंड और हंदवाड़ा में गोलीबारी चल रही है. हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों द्वारा एक आतंकवादी को मार गिराया गया है. ऑपरेशन अभी भी जारी है. आपको बता दें कि, कुछ दिन पहले हुए आतंकी मुठभेड़ में चार जवान शहीद हुए थे. उस मुठभेड़ में कई जवान घायल भी हुए थे. जानकारी के अनुसार आतंकी रिहायशी इलाके में एक घर में छुपकर हमला कर रहे थे. उस समय मुठभेड़ में दो आतंकियों के मारे जाने की खबर आई थी.

आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा के बाबागुंड इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था. इससे पहले मुठभेड़ में मंगलवार सुबह सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया और आतंकियों के घर को उड़ा दिया. यह दोनों हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी संगठन से जुड़े हुए थे.

सुरक्षाबलों ने इनके पास से राइफल समेत कई असलहे भी बरामद किए गए थे. सुरक्षाबलों को त्राल के रेशी मोहल्ले में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी. इसके बाद 42 राष्ट्रीय राइफल्स, 180 बटालियन सीआरपीएफ और एसओजी की संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी थी.

Share Now

\