वंदे भारत एक्सप्रेस के एक कोच के ट्रांसफर्मर में गुरूवार को मामूली आग लग गयी. देश के सबसे तेज गति वाले इस ट्रेन में लगातार हो रही घटनाओं में यह ताजा मामला है.
7 मार्च 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE: पुलवामा आतंकी हमले के बाद किसी भी घटना से निपटने के लिए है सेना, महानिदेशक राजेश रंजन ने की पुष्टि
जम्मू-कश्मीर में गुरुवार तड़के से शुरू क्रालगुंड और हंदवाड़ा में गोलीबारी चल रही है. हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों द्वारा एक आतंकवादी को मार गिराया गया है. ऑपरेशन अभी भी जारी है.
जम्मू-कश्मीर में गुरुवार तड़के से शुरू क्रालगुंड और हंदवाड़ा में गोलीबारी चल रही है. हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों द्वारा एक आतंकवादी को मार गिराया गया है. ऑपरेशन अभी भी जारी है. आपको बता दें कि, कुछ दिन पहले हुए आतंकी मुठभेड़ में चार जवान शहीद हुए थे. उस मुठभेड़ में कई जवान घायल भी हुए थे. जानकारी के अनुसार आतंकी रिहायशी इलाके में एक घर में छुपकर हमला कर रहे थे. उस समय मुठभेड़ में दो आतंकियों के मारे जाने की खबर आई थी.
आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा के बाबागुंड इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था. इससे पहले मुठभेड़ में मंगलवार सुबह सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया और आतंकियों के घर को उड़ा दिया. यह दोनों हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी संगठन से जुड़े हुए थे.
सुरक्षाबलों ने इनके पास से राइफल समेत कई असलहे भी बरामद किए गए थे. सुरक्षाबलों को त्राल के रेशी मोहल्ले में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी. इसके बाद 42 राष्ट्रीय राइफल्स, 180 बटालियन सीआरपीएफ और एसओजी की संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी थी.