Ayodhya Verdict: उत्तर प्रदेश में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर 77 गिरफ्तार

अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने के लिए किए आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट के मामले में पूरे उत्तर प्रदेश में 77 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. लखनऊ पुलिस द्वारा दिए गए बयान में कहा गया कि 34 मामले दर्ज कर लिए गए हैं और 77 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 8275 पोस्ट में से करीब 4563 ऐसे पोस्ट पर कार्रवाई की गई है, जो आपत्तिजनक थे.

Ayodhya Verdict: उत्तर प्रदेश में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर 77 गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

अयोध्या (Ayodhya) मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने के लिए किए आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट के मामले में पूरे उत्तर प्रदेश में 77 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. लखनऊ पुलिस द्वारा दिए गए बयान में कहा गया कि 34 मामले दर्ज कर लिए गए हैं और 77 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 8275 पोस्ट में से करीब 4563 ऐसे पोस्ट पर कार्रवाई की गई है, जो आपत्तिजनक थे.

ये पोस्ट फेसबुक (Facebook), ट्विटर (Twitter) और यूट्यूब (You Tube) पर किए गए थे. उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने पहले ही बताया था कि मीडिया, सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों की रिपोटरें पर नजर रखने के लिए राज्य में पहली बार एक इमरजेंसी ऑपरेशंस सेंटर (Emergency Operations Center) की स्थापना की गई है.

यह भी पढ़ें: अयोध्या मामले पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का ट्वीट, क्या बाबरी मस्जिद विध्‍वंस के दोषियों को मिलेगी सजा?

इसी बीच, पुलिस बल ने अनैतिकता को रोकने के लिए धारा 144 को लागू करने जैसे निषेधात्मक कदम उठाए, साथ ही संवेदनशील और व्यस्त बाजारों में गश्ती कर असामाजिक तत्वों को सख्त संदेश भी दिए.


संबंधित खबरें

Kal Ka Mausam, 4 July 2025: राजस्थान से लेकर MP, महाराष्ट्र तक भारी बारिश, पढ़ें देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम

UP: यूपी की समृद्धि का नया अध्याय लिखेगा इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग एंड लॉजिस्टिक्स क्लस्टर्स

Jhansi Shocker: संपत्ति के लिए पहले पति का मर्डर किया, फिर 2 देवरों से बनाए संबंध, सास बनी रोड़ा तो उसकी भी कर दी हत्या

Kal Ka Mausam, 3 July 2025: कल इन राज्यों में बारिश की संभावना, चेक करें IMD का लेटेस्ट अपडेट

\