जोधपुर: देश में कोरोना संक्रमण तेज रफ्तार से फैलने लगा है. राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur) में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) के 65 से अधिक छात्रों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोरोना संक्रमित सभी छात्रों को आईआईटी के आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है. जोधपुर आईआईटी में प्रायोगिक कक्षाओं के लिए लौटे 65-70 विद्यार्थी पिछले एक सप्ताह में कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये हैं. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अपने घरों से ऑनलाइन कक्षाएं पूरी करने के बाद ये विद्यार्थी अनिवार्य प्रयोगशाला सत्रों में शामिल होने के लिए संस्थान में लौटे थे.
डिप्टी सीएमएचओ पी सिंह ने बताया, राजस्थान के IIT जोधपुर में अब तक 65-70 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से 55-60 सक्रिय मामले हैं. उन्होंने बताया कि कोई गंभीर मामला नहीं है. परिसर में ब्लॉक G3 को माइक्रो-कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. अधिकांश कोरोना पॉजिटिव छात्रों ने चंडीगढ़, गुजरात और जयपुर से यात्रा की.
IIT जोधपुर में 65-70 विद्यार्थी कोरोना से संक्रमित
#COVID19 | 65-70 students have tested positive so far at Rajasthan's IIT Jodhpur. Of which 55-60 active cases. No serious case. Block G3 on campus declared a micro-containment zone. Most of positive students travelled from Chandigarh, Gujarat & Jaipur: Deputy CMHO P Singh (04.04) pic.twitter.com/R1yVGUiNzj
— ANI (@ANI) April 5, 2021
आईआईटी प्रवक्ता अमरदीप शर्मा ने बताया कि इन सभी विद्यार्थियों को पृथक-वास में भेज दिया गया है और उन्हें आईआईटी छात्रावासों में एक में ठहराया गया है. प्रवक्ता के अनुसार सारी कोविड-विरोधी एहतियात बरती जा रही हैं.
उन्होंने बताया कि इन संक्रमित विद्यार्थियों के संपर्क में आये अन्य छात्रों तथा शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों के लिए दो छात्रावास भवन आरक्षित किये गये हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के फिर से सिर उठाने के बीच आईआईटी प्रशासन परिसर से संक्रमण को दूर रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रहा है.