Satta Matka: 'सट्टा मटका' खेलने के चक्कर में बुरे फंसे, दिल्ली के पहाड़गंज से 6 गिरफ्तार; VIDEO
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए IPL मैचों पर चल रहे ऑनलाइन सट्टा रैकेट (Online Betting Racket) का पर्दाफाश किया है.
Satta Matka: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए IPL मैचों पर चल रहे ऑनलाइन सट्टा रैकेट (Online Betting Racket) का पर्दाफाश किया है. यह कार्रवाई दिल्ली के पहाड़गंज इलाके की लक्ष्मी नारायण रोड पर स्थित एक घर में की गई, जहां पुलिस ने छापा मारकर 6 लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक, यह गिरोह IPL के लाइव मैच के दौरान सट्टा (Satta Matka) लगवा रहा था और पूरे नेटवर्क को डिजिटल प्लेटफॉर्म्स से ऑपरेट कर रहा था.
छापेमारी के दौरान पुलिस को मौके से लैपटॉप, टैबलेट, कई मोबाइल फोन, नोटबुक और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मिले हैं, जिनमें सट्टे का पूरा हिसाब-किताब दर्ज था.
ये भी पढें: Kalyan Satta Matka Mumbai Result: कल्याण सट्टा मटका में क्या है फाइनल नंबर चार्ट? जानें इसके बारे में
दिल्ली में IPL सट्टेबाज़ी रैकेट का पर्दाफाश
सट्टे के लिए कोडवर्ड्स और ऐप्स का इस्तेमाल
पुलिस को इस सट्टेबाजी रैकेट (Satta Matka) की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए यह छापा मारा. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि इस नेटवर्क के पीछे और कौन-कौन लोग जुड़े हैं. साथ ही, इस बात की भी जांच की जा रही है कि सट्टेबाजी (Satta Matka) के इस गिरोह का कनेक्शन किसी बड़े बेटिंग सिंडिकेट (Online Gambling Racket) से तो नहीं है.
बताया जा रहा है कि आरोपियों ने सट्टे के लिए कोडवर्ड्स और ऐप्स का इस्तेमाल किया था. ताकि ट्रैक न हो सकें. इनके कब्जे से जो डाटा मिला है, उसकी गहन जांच की जा रही है.