गुवाहाटी:असम के बड़े शहर गुवाहाटी में शनिवार को अचानक विस्फोट होने से अफरातफरी मच गई. इस विस्फोट में करीब चार लोग घायल बताए जा रहे हैं. खबरों के मुताबिक यह ब्लास्ट गुवाहाटी के शुक्लेश्वर घाट पर स्थित बाजार में सुबह हुआ है. घटना के तुरंत बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके वारदात पर आनन- फानन में पहुंची.
घटनास्थल पर मौजूद ज्वॉइंट सीपी दिगंता बोराह ने बताया कि लगभग 11:45 बजे नदी के किनारे पर एक विस्फोट हुआ. प्रारंभिक जांच से किसी भी तरह की तोड़-फोड़ गतिविधि का पता नहीं चला है. बम निपटान दल मौके पर मौजूद है, मामले की जांच की जा रही है. यह भी पढ़े: कोलकाता के नागेरबाजार में विस्फोट, 5 घायल
#Guwahati: Around 11:45 am, an explosion occurred at the river front. Preliminary investigation rules out any sabotage activity. Bomb disposal squad is present at the spot, further investigation is underway: Joint CP Diganta Borah pic.twitter.com/rr7UQqUynt
— ANI (@ANI) October 13, 2018
घटना के बाद घायल लोगों को एमएमसी सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां पर लोगों का उपचार किया जा रहा है और सभी लोग खतरे से बाहर बताए जा रहे है.