ग्रेटर नोएडा, 20 जून: सोमवार की देर रात बादलपुर थाना क्षेत्र में एसबीआई के जन सुविधा केंद्र संचालक से बाइक सवार दो बदमाशों ने हथियार के बल पर 4.12 लाख लूट लिए लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने तमंचे की बट से हमला कर दिया और वहां से फरार हो गए बादलपुर थाना क्षेत्र के अच्छेजा गांव में विक्रम सिंह एक जन सुविधा केंद्र चलाते हैं. यह भी पढ़े: India News | Wazirabad Cash Van Heist CCTV Footage Recovered
रात को जब वह जन सुविधा केंद्र को बंद करके स्कूटी से अपने घर के लिए जा रहे थे, तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो बदमाश आए और उन्होंने तमंचे के बल पर उनसे बैग छीनने की कोशिश की जब विक्रम ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने तमंचे की बट से मारा और बैग लूट कर फरार हो गए। बैग में करीब 4.12 लाख नगदी और जरूरी कागजात थे.
पीड़ित ने लूट की सूचना पुलिस को दी सूचना मिलते ही बादलपुर थाना पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है सेंट्रल नोएडा के एडिशनल डीसीपी राजीव दीक्षित ने बताया कि जन सुविधा केंद्र संचालक के साथ बाइक सवार दो बदमाशों ने हथियारों के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया है इस मामले में पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। टीमों का गठन किया गया है.