कर्नाटक के मंगलुरु में छह स्वास्थ्यकर्मी जांच में कोविड पॉजिटिव पाए गए. एक अधिकारी ने यह जानकारी शुक्रवार को दी. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने आईएएनएस को बताया,"एक तालुका चिकित्सा अधिकारी, एक जिला चिकित्सा अधिकारी (डीएचओ), एक लैब इंचार्ज और तीन टेकनिशियन जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इन सभी को क्वारंटाइन किया गया है."
मंगलुरु में 6 स्वास्थ्यकर्मी हुए कोरोना पॉजिटिव : 3 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकड़ने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने घेरकर गोलियां चलाई गई. इसमें डिप्टी एसपी समेत आठ पुलिस कर्मी शहीद हुए हैं. हमले में सात पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. विकास के खिलाफ 60 केस दर्ज हैं. अब बता दें कि बीती रात श्रीनगर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर आई.
गुरुवार देर रात एक स्कूल कॉम्प्लेक्स में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमे एक आतंकी मारा गया जबकि सेना एक जवान भी शहीद हो गया है. बॉलीवुड की लोकप्रिय कोरियोग्राफर सरोज खान का आज मुंबई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. सरोज को शुक्रवार की रात सांस लेने में दिक्कत होने के बाद बांद्रा के गुरु नानक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
सरोज खान का अंतिम संस्कार आज मुंबई के मलाड में मालवणी में किया जाएगा. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत शुक्रवार को लेह में होंगे, जहां पर वो बॉर्डर के हालात का जायजा लेंगे और स्थानीय अधिकारियों से मुलाकात करेंगे.वहीं दिल्ली सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर में आज से कोरोना संक्रमित मरीज एडमिट किए जायेंगे.