अरब सागर के ऊपर मानसून के सक्रिय होने से सोमवार को मुंबई में बारिश हुयी और भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने मुंबई और उसके उपनगरीय क्षेत्रों में अगले दो दिनों तक भारी वर्षा होने की चेतावनी जारी की है.
मुंबई में अगले दो दिनों तक बहुत भारी बारिश की चेतावनी : 3 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या जाएंगे. राम मंदिर का भूमि पूजन कार्यक्रम अयोध्या में 5 अगस्त को होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर निर्माण के शिलान्यास के लिए अयोध्या जाएंगे. 4 अगस्त की शाम को अयोध्या से डीडी नेशनल और डीडी न्यूज लाइव पर एक विशेष लाइव शो होगा. भक्तों की प्रतिक्रियाओं पर दुनिया भर से इनपुट प्रसारित किए जाएंगे. आज देशभर रक्षा बंधन का त्यौहार मनाया जा रहा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को इस शुभ पर्व की शुभकामनाएं दीं.
वहीं अब अहम जानकारी सामनें आई है कि सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में जांच करने मुंबई आए पटना के एसपी सिटी विनय तिवारी को बीएमसी के अधिकारियों ने क्वारनटीन किया है. रविवार को पटना एसपी सिटी विनय तिवारी मुंबई पहुंचे थे. अब तक उनका कोई टेस्ट नहीं हुआ है. बिहार और मुंबई पुलिस के बीच जांच को लेकर मतभेद बना हुआ है. इस मामले में सीबीआई जांच की भी लगातार मांग उठ रही है.
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर तैनात 13 सुरक्षाकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसमें 8 बिहार मिलिट्री पुलिस और 5 पटना पुलिस के जवान शामिल हैं. सभी को क्वारनटीन कर दिया गया है. बता दें कि विश्वभर में अबतक एक करोड़ 82 लाख से ज्यादा कोरोना वायरस संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं. अमेरिका, ब्राजील, भारत जैसे देशों में कोरोना मामलों की संख्या और मौत के आंकड़े सबसे तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं 6 लाख 92 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि मुंबई में आज से भारी बारिश हो सकती है जबकि दिल्ली-NCR में बूंदाबांदी होगी. जबकि उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, हरियाणा और पंजाब में छिटपुट बारिश से अधिक की उम्मीद नहीं है. महाराष्ट्र रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, पुणे, कोल्हापुर, सांगली, बीड, लातूर और उस्मानाबाद जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है.