राजस्थान पुलिस को इमरान भाटी नामक एक व्यक्ति की तलाश है, जिसने खुद को कबीर शर्मा बताकर एक हिंदू युवती से शादी की, बहुत सारा देहज लिया और अब दोनों गायब बताया जा रहा है.
राजस्थान पुलिस को इमरान भाटी नामक एक व्यक्ति की तलाश है, जिसने खुद को कबीर शर्मा बताकर एक हिंदू युवती से शादी की, बहुत सारा देहज लिया और अब दोनों गायब बताया जा रहा है.
जम्मू शहर का अधिकतम तापमान शुक्रवार को बढ़कर 44.1 डिग्री सेल्सियस हो गया. जम्मू शहर का यह अब तक का सबसे गर्म दिन रहा.
दिल्ली उच्च न्यायालय में जेलों में पति-पत्नी मुलाकात की अनुमति की मांग को लेकर एक याचिका दायर की गई है. तर्क यह दिया गया है कि इस तरह का कदम जेल में कैद लोगों व सलाखों के पीछे बंद जीवनसाथी के मानवाधिकार व मौलिक अधिकारों को पूरा करने के लिए जरूरी है.
उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (यूपीपीएससी) की भर्ती परीक्षाओं में धांधली उजागर होने से नाराज अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया। हजारों प्रतियोगियों के जुटने से प्रयागराज-लखनऊ राजमार्ग जाम हो गया. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्के बल प्रयोग किया. इसके बाद छात्रों ने पुलिस पर पथराव कर दिया.
नक्सली हमलों में मारे गए राज्य पुलिस कर्मियों के बच्चों की छात्रवृत्ति बढ़ाई जाएगी. एक साल में ऐसी 500 छात्रवृत्तियां दी जाएंगी.
वरिष्ठ अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक ने शुक्रवार को कहा कि अलगाववादी हुर्रियत कांफ्रेंस भारत व पाकिस्तान के बीच सभी शांति पहलों का समर्थन करेगा. इससे कश्मीर विवाद के शांतिपूर्ण समाधान का मार्ग प्रशस्त होगा.
जम्मू एवं कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र के नुब्रा इलाके में शुक्रवार को सेना का एक अधिकारी गोली लगने से घायल हो गया.
पीएलएफएस सर्वे की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में बेरोजगारी दर बढ़कर 6.1 फीसदी हो गई है.
राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर लंबित मसौदा रिपोर्ट शुक्रवार को सार्वजनिक की गई.
आखिरकार तीन महीने की चुनावी प्रक्रिया खत्म होने के बाद सरकार का गठन हो गया है. गुरुवार को नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ले ली, साथ ही कुल 58 मंत्रियों ने भी शपथ ली है. इसमें पीएम समेत कुल 25 कैबिनेट मंत्री हैं जबकि 9 स्वतंत्र प्रभार, 24 राज्य मंत्री शामिल हैं. बता दें कि शपथ के साथ ही पीएम मोदी ने काम भी शुरू कर दिया है. वह आज BIMSTEC देशों के प्रमुख के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे, उसके बाद शाम को मोदी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक भी होगी. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
गौरतलब है कि मंत्री बनने के बाद आज काम का बंटवारा होना है. अमित शाह पहली बार मोदी सरकार का हिस्सा बने हैं, ऐसे में हर किसी की नज़र है कि उन्हें क्या जिम्मेदारी मिलती है. सुषमा स्वराज इस बार सरकार का हिस्सा नहीं हैं, इसलिए विदेश मंत्री कौन बनता है ये भी देखने वाला होगा. राजनाथ सिंह का गृह मंत्री, निर्मला सीतारमण का रक्षा मंत्री बनना तय माना जा रहा है.
So, that, in a nutshell, is how the new Council of Ministers looks...
Graphics courtesy KBK#ModiSwearingIn#ModiSarkar2 #ModiCabinet pic.twitter.com/7cPbOv8g2L
— PIB India (@PIB_India) May 30, 2019
जहां एक ओर मोदी सरकार दिल्ली में शपथ ले रही थी, तो दूसरी तरफ अबू धाबी में जश्न मनाया जा रहा था. संयुक्त अरब अमीरात सरकार ने मोदी सरकार के शपथ ग्रहण के दौरान राजधानी अबू धाबी की आइकॉनिक एडनॉक ग्रुप का टॉवर भारत और अबु धाबी के झंडे में रंगा दिखा. दोनों देशों के झंडों के अलावा पीएम मोदी और यूएई के शेख मोहम्मद बिन जायद का पोट्रेट भी दिखाया गया.
Now this is true friendship! As PM @narendramodi is sworn in for a second term in office, the iconic @AdnocGroup tower in Abu Dhabi is lit up with India and UAE flags and portraits of our PM and of HH Sheikh @MohamedBinZayed @IndianDiplomacy @PMOIndia pic.twitter.com/fnlkEdPHFW
— IndAmbUAE (@navdeepsuri) May 30, 2019
An extraordinary gesture!
UAE government lit up the iconic ADNOC building in #AbuDhabi on the occasion of the swearing-in ceremony of PM @narendramodi and Council of Ministers.@IndembAbuDhabi @navdeepsuri pic.twitter.com/Aev6j8mYE7
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) May 30, 2019
इससे आने वाले समय में दोनों देशों के बीच संबंधों के विकास का अभूतपूर्व दौर शुरू होगा. वहीं रॉबर्ट वाड्रा से आज फिर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए ईडी के समक्ष पेश होंगे. दूसरी ओर सहारनपुर STF ने परीक्षा घोटाले मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.













QuickLY