310 Pigs Killed In Kerala: अफ्रीकी स्वाइन फीवर के चलते मार दिए गए 310 सूअर, केरल के त्रिशूर जिले के मदक्कथरन की घटना, केंद्र सरकार का फैसला

केरल में केंद्र सरकार ने अफ़्रीकी स्वाइन फ्लू के प्रकोप के चलते त्रिशुर जिले में लगभग 310 सुअरों को जान से मार दिया.केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय की ओर से ये कार्रवाई की गई.

Credit -Wikimedia Commons

310 Pigs Killed In Kerala: केरल में केंद्र सरकार ने अफ़्रीकी स्वाइन फ्लू के प्रकोप के चलते त्रिशुर जिले में लगभग 310 सुअरों को जान से मार दिया गया .केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय की ओर से ये कार्रवाई की गई.केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय ने बयान में कहा है की ,' इस क्षेत्र के एक किलोमीटर के दायरे में सुअरों को मारने के लिए व्यवस्था की गई थी. ये भी पढ़े :World Health Organization (WHO): डब्ल्यूएचओ की एजेंसी का खुलासा, ‘टैल्कम पाउडर से कैंसर का खतरा’

इससे पहले भी साल 2022 में भी इस फ्लू के चलते 300 सुअरों को मार दिया गया था.मदक्कथरन पंचायत में ये पता चला था, जिसके बाद राज्य के पशुपालन विभाग ने तुरंत कार्रवाई की. हालांकि इसको लेकर मंत्रालय ने ये भी स्पष्ट किया है की ये जानवरों की बीमारी है और इससे मनुष्यों को खतरा नहीं है.

 

Share Now

\