पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी राष्ट्रपति भवन पहुंचे.
30 मई 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE: मनमोहन सिंह और लालकृष्ण आडवाणी राष्ट्रपति भवन पहुंचे
पीएम नरेंद्र मोदी आज दोबारा 'प्रधानमंत्री' पद की शपथ लेंगे. इसे लेकर तैयारियां पूरी हो गई है. नरेंद्र मोदी की आज दिनचर्या काफी व्यस्त रहने वाली है.
पीएम नरेंद्र मोदी आज दोबारा 'प्रधानमंत्री' पद की शपथ लेंगे. इसे लेकर तैयारियां पूरी हो गई है. नरेंद्र मोदी की आज दिनचर्या काफी व्यस्त रहने वाली है. बता दें कि पीएम मोदी ने शपथ समारोह से पहले राजघाट, अटल समाधि स्थल और वॉर मेमोरियल पर पहुंचे, सभी शहीद जवानों श्रद्धांजलि अर्पित किया. उस समय उनके साथ रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, तीनों सेना के प्रमुख भी मौजूद रहे. महात्मा गांधी को नमन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदैव अटल समाधि स्थल पर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
यहां पर उनके साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और अन्य बीजेपी सांसद भी मौजूद रहे. गौरतलब है कि मोदी सरकार के शपथग्रहण समारोह में यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत विपक्ष के तमाम बड़े नेता भी शिरकत करेंगे. लेकिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस मौके पर शामिल नहीं होंगी.
तेज गर्मी को देखते हुए शपथग्रहण कार्यक्रम का वक्त शाम 7 बजे रखा गया है. मेहमानों की संख्या को देखते हुए इस बार भी शपथग्रहण राष्ट्रपति भवन के फोर कोर्ट में होगा. मेहमानों के बैठने का इंतजाम भी तय कर दिया गया है.
वहीं दिल्ली यूनिवर्सिटी में आज यानि 30 मई से दाखिले शुरू हो रहे हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी में अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, एम.फिल और पीएचडी के लिए अकेडमिक सेशन 2019-2020 के लिए एडमिशन शुरू होने वाले हैं. सभी छात्रों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करना होगा. अंडर ग्रेजुएट प्रोगाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस आज से शुरू हो रहे हैं. पोस्ट ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट इन साइबर सिक्योरिटी एंड लॉ, एम.फिल और पीएचडी के लिए 3 जून से रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो रहा है.