महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुसलमानों को आरक्षण देने के मुद्दे पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को घेरा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को इस मामले में अपना पक्ष साफ करना चाहिए.
Former Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis: Uddhav Thackeray should take a clear stand on if his government is giving 5% reservation to Muslims. His Minister made this statement in the state Assembly, if CM does not support it, then he should refute it in the House. https://t.co/fh9o508yl2 pic.twitter.com/adP0BpiQAP— ANI (@ANI) March 3, 2020
उत्तर प्रदेश में कोराना वायरस के मामले सामने आने पर स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने अपना एक बयान जारी किया है. उन्होंने बताया कि आगरा में 6 लोगों में कोविड 19 के लक्षण मिले हैं. उन्हें अलग-थलग कर इलाज किया जा रहा है. इनके जांच के नमूने अब नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी, पुणे भेजे गए हैं. (इनपुट आईएएनएस)
दिल्ली हिंसा: फायरिंग करने वाला आरोपी शाहरुख़ को 4 दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेजा गया
दिल्ली पुलिस: शाहरुख (जिसने 24 फरवरी को उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा के दौरान पुलिस पर गोलियां चलाई थी) को 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। https://t.co/XeMkAk5N1t pic.twitter.com/VfW5ervhpN— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 3, 2020
ब्रिटेन के सांसद बैरी गार्डनर भारत दौरे पर हैं. मंगवार को वे दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की
Delhi: Barry Gardiner, MP from Brent North in the British Parliament called on Prime Minister Narendra Modi, today. pic.twitter.com/HKbOiwYrwy— ANI (@ANI) March 3, 2020
झारखंड कोर्ट ने एक नाबालिग लड़की से गैंगरेप के बाद हत्या करने वाले तीन दोषियों को मौत की सजा सुनाई है
Jharkhand court awards death sentence to three in gangrape, murder of minorRead @ANI Story l https://t.co/z9vAC2nIms pic.twitter.com/4MiX2isSAx— ANI Digital (@ani_digital) March 3, 2020
कोरोना वायरस से अमेरिका के उपनगर सिएटल में 4 और लोगों की मौत हो गई है. इस तरह अब अमेरिका में कोरोना वायरस से हुई मौतों का आंकड़ा बढ़कर 6 तक पहुंच गया है. (इनपुट आईएएनएस)
कस्टम विभाग के अधिकारियों ने चेन्नई एयरपोर्ट से 2 किलो सोने के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है.
Tamil Nadu: Customs officials arrested one person and seized 2.095 kg gold worth Rs 91.18 lakh under the Customs Act, 1962, today at the Chennai International Airport. pic.twitter.com/42HK3NO5c2— ANI (@ANI) March 3, 2020
दिल्ली हिंसा मामले में फायरिंग करने वाले शाहरुख़ से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि व जिस पिस्टल से फायरिंग किया था. उसे वह अपने फैक्ट्री में काम करने वाले एक युवक से खरीदी थी-दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस फायरिंग करने वाले शाहरुख़ को गिरफ्तार करने के बाद उसे दिल्ली लेकर आई है. मीडिया के बातचीत में दिल्ली पुलिस ने कहा कि आरोपी शाहरुख़ के खिलाफ धारा 307 हत्या का प्रयास, 186 और 353 के तहत मामला दर्ज किया गया है. आगे जरूरत पड़ने पर और धाराएं जोड़ी जा सकती है.
Ajit Kumar Singla, Additional Commissioner of Police: Shahrukh has been charged under section 307 (attempt to murder), 186, and 353 of IPC and Arms Act. Further sections will be added during the course of investigation if needed. We will try to get his maximum possible remand. https://t.co/ON2IxwPDCI pic.twitter.com/mzikS3QCza— ANI (@ANI) March 3, 2020
दिल्ली हिंसा मामले में फायरिंग करने वाले शाहरुख़ नाम के युवक को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि उसने जिस पिस्टल से फायरिंग की थी. उस पिस्टल में पुलिस बरामद करने को लेकर तलाश कर रही है.
Ajit Kumar Singla, Additional Commissioner of Police: We're trying to recover the pistol he used. Shahrukh said he fired during protests in a fit of rage. He has no criminal background but his father has a narcotics & fake currency case against him. Further investigation underway https://t.co/ON2IxwPDCI pic.twitter.com/11lEUJTr0N— ANI (@ANI) March 3, 2020
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमरोहा (Amroha) जिले में मंगलवार यानि आज पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. जी हां अमरोहा के ASP अजय प्रताप सिंह ने बताया कि डेली रूटीन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध वाहन को रोका गया. वाहन से करीब 27 लाख की अवैध शराब साथ में एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है. शराब को चिप्स, बिस्किट और नमकीन पैकेट के नीचे छुपाने की कोशिश की गई थी. वाहन चालक मौके से फरार है इसलिए ज्यादा जानकारी हाथ नहीं लग पाई है.
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के सोशल मीडिया छोड़ने वाले ट्वीट पर कांग्रेस (Congress) नेता राशिद अल्वी (Raashid Alvi) ने कहा कि आंखें बंद कर लेने से सच्चाई खत्म नहीं हो जाती है. अगर सोशल मीडिया से अलग हो जाएंगे तो जल रही दिल्ली पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. काश सोशल मीडिया से हटने की जगह प्रधानमंत्री जो लोग मारे गए हैं उनके साथ सहानुभूति जताते.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोमवार को चुनाव में जीत का दावा किया. दरअसल कई एग्जिट पोल में दावा किया गया था कि उनकी दक्षिणपंथी लिकुद पार्टी अपनी मुख्य प्रतिद्वंद्वी मध्यमार्गी ब्लू ऐंड व्हाइट पार्टी से कहीं आगे चल रही है. नेतन्याहू पर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगे हैं, लेकिन चुनाव से मिले संकेत बता रहे थे कि उनका समर्थक आधार कायम है.
नेतन्याहू ने ट्वीट किया कि परिणाम 'इस्राइल के लिए एक बड़ी जीत हैं'. तीन टेलीविजन नेटवर्कों की ओर से जारी एग्जिट पोल में दावा किया गया था कि लिकुद और उसके सहयोगियों को 60 सीटें मिलेंगी.