रायपुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर (Bijapur) जिले से बड़ी खबर आ रही है. रविवार को एकबार फिर नक्सलियों (Naxal Attack) ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाया है. इस हमलें में दो जवान शहीद हो गए है. इसके अलावा एक आम नागरिक भी जख्मी हुआ है. बताया जा रहा है कि दोनों जवान जिला पुलिस बल में कार्यरत थे. इस घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में सुरक्षाबलों को भेजा गया है.
27 अप्रैल 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ा नक्सली हमला, 2 जवान शहीद, 1 नागरिक जख्मी
सरकारी एयरलाइंस एअर इंडिया का सर्वर डाउन होने के कारण सैकड़ों यात्री दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं. दिल्ली एयरपोर्ट की तरह ही मुंबई एयरपोर्ट का भी यही हाल है...
सरकारी एयरलाइंस एअर इंडिया का सर्वर डाउन होने के कारण सैकड़ों यात्री दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं. दिल्ली एयरपोर्ट की तरह ही मुंबई एयरपोर्ट का भी यही हाल है. बताया जा रहा है कि भारत और विदेश में एअर इंडिया का सर्वर डाउन होने के कारण यात्रियों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. कुछ यात्रियों के मुताबिक वे पिछले 3 से 5 घंटे से मुंबई एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं. उनकी शिकायत है कि उन्हें एअर इंडिया के कर्मचारियों से संतोषजनक जवाब भी नहीं मिल रहा है. सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने गुरुवार 25 अप्रैल को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी थी.
गौरतलब है कि आज यानी 27 अप्रैल को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद दसवीं और बारहवीं के परिणाम 12:30 बजे घोषित किए जाएंगे. दोनों कक्षा के रिजल्ट एक ही दिन घोषित किए जाएंगे. परीक्षा के परिणाम यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर घोषित किए जाएंगे. उत्तर प्रदेश बोर्ड के विद्यार्थी examresults.net. से अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं.
वहीं राजनीति की बात करें तो समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आज कन्नौज में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए मीडिया से बातचीत करेंगे. और सुर्ख़ियों में आए बीजेपी प्रत्याशी सनी देओल सोमवार को पंजाब के गुरदासपुर से नामांकन भरेंगे.