लोकसभा चुनाव 2019: बिहार में महागठबंधन की सीटों का ऐलान हो गया है. सूबे में RJD 20 सीटों पर तो कांग्रेस-9, RLSP- 5, HAM-3, VIP-3 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
Manoj Jha, RJD on seat sharing: RJD on 20, Congress on 9, HAM-3, RLSP on 5, VIP on 3 and CPI-1 in RJD quota.#LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/LlLOqxoqB9— ANI (@ANI) March 22, 2019
प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी पर 14.40 लाख रुपयों का जुर्माना लगाया है. गिलानी पर यह जुर्माना अवैध रूप से 10 हजार अमेरिकी डॉलर की विदेशी मुद्रा रख कर फेमा अधिनियम का उल्लंघन करने की वजह से लगाया गया है.
ED Sources: Enforcement Directorate imposed penalty of Rs 14.40 lakh on Separatist Syed Ali Shah Geelani for illegally possessing foreign exchange of 10,000 US Dollars. Amount confiscated. (file pic) pic.twitter.com/b4AGcUr5G0— ANI (@ANI) March 22, 2019
कांग्रेस को लग सकता है बड़ा झटका, जितिन प्रसाद प्रसाद की बीजेपी में शामिल होने की अटकलें.
पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर शुक्रवार को बीजेपी में शामिल हुए. गौतम गंभीर ने वित्त मंत्री अरुण जेटली और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
Delhi: Former Cricketer Gautam Gambhir joins Bharatiya Janata Party(BJP) in the presence of Union Ministers Arun Jaitley and Ravi Shankar Prasad pic.twitter.com/EYmhfSSMy7— ANI (@ANI) March 22, 2019
दिल्ल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एक सदस्य सज्जाद खान को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले से पहले ही सज्जाद भागकर दिल्ली आ गया था. लेकिन वो हमले के मास्टर माइंड मुदस्सिर के सम्पर्क में था.
पश्चिम बंगाल: कूच बेहार में हाल में बीजेपी में शामिल हुए नीतीश प्रमाणिक को टिकट दिए जाने के बाद कार्यकर्ताओं एक सूमह ने विरोध प्रदर्शन किया.
West Bengal: A group of BJP workers in Cooch Behar protested at the party office yesterday, after Nisith Pramanik (Pic 4-file pic)) who recently joined BJP was given ticket to contest from the parliamentary constituency. pic.twitter.com/mH8SPxDNvP— ANI (@ANI) March 22, 2019
पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर के आज हो सकते हैं भारतीय जनता पार्टी में शामिल.
Former Cricketer Gautam Gambhir likely to join Bharatiya Janata Party(BJP) today pic.twitter.com/Xse25c6lvl— ANI (@ANI) March 22, 2019
जम्मू और कश्मीर: सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच चार जगहों पर एनकाउंटर चल रहे हैं. इस बीच सुरक्षाबलों ने बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. सेना ने 4 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है. माना जा रहा है कि 2-3 आतंकी एक घर में छिपे हुए हैं. बंदीपोरा में मुठभेड़ के दौरान लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकी मारे गए हैं. इसमें लश्कर का टॉप कमांडर अली भाई भी शामिल है.
दिल्ली: बवाना स्थित एक फैक्ट्री में आग लग गई है. फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई हैं.
Delhi: Fire breaks out at a factory in Bawana, 4 fire tenders rushed to the spot; More details awaited— ANI (@ANI) March 22, 2019
चीन में एक कार भीड़ में जा घुसी, सात लोगों की मौत, पुलिस ने कार चालक को गोली मारी.
AFP news agency: Seven dead as car hits crowd in China, police shoot driver— ANI (@ANI) March 22, 2019
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी ने होली के मौके पर गुरुवार शाम को 184 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की. बीजेपी की पहली लिस्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) उत्तर प्रदेश के वाराणसी लोकसभा सीट से एक बार फिर चुनाव लड़ेंगे. वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गुजरात के गांधीनगर सीट से चुनावी मैदान में होंगे. गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सीट से चुनाव लड़ेंगे.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी नागपुर लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में होंगे तो केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी सीट से चुनाव लड़ेंगी. हेमा मालिनी मथुरा सीट से, साक्षी महाराज उन्नाव सीट से, वी. के. सिंह गाजियाबाद सीट से चुनावी मैदान में होंगे. पूनम महाजन मुंबई नॉर्थ-सेंट्रल सीट से चुनाव लड़ेंगी. पश्चिम बंगाल बीजेपी के प्रमुख दिलीप घोष मेदिनीपुर, केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो आसनसोल से चुनाव लड़ेंगे.
देश में लोकसभा चुनाव सात चरणों में होंगे. चुनाव 11 अप्रैल से शुरू होकर 19 मई तक चलेंगे. मतगणना 23 मई को होगी. देशभर में लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, छह मई, 12 मई और 19 मई को होंगे.