बंगाल में ट्रेन से 2.84 करोड़ रुपये का सोना जब्त
सोना (Photo Credits: IANS)

राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में एक एक्सप्रेस ट्रेन से 2.84 करोड़ रुपये कीमत का 7.3 किलोग्राम तस्करी का सोना जब्त किया है. एक अधिकारी ने कहा कि तस्करी का सोना जब्त करने के साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों को खुफिया जानकारी मिली थी कि हावड़ा से चलने वाली 12042 डाउन शताब्दी एक्सप्रेस में कुछ लोग भारी मात्रा में विदेशी सोने की तस्करी कर रहे हैं. यह सोना म्यांमार से भारत में तस्करी करके लाया गया था. सूचना पर डीआरआई अधिकारियों ने उक्त ट्रेन में सवार दो यात्रियों की सफलतापूर्वक पहचान की और सोना जब्त कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

पकड़े गए दोनों यात्रियों की पहचान कोलकाता के कार्ल मार्क्‍स सरनी के निवासी कुंदन कुमार शॉ और सोलू कुमार शर्मा के रूप में हुई है. इन लोगों के पास से सोने के कुल 44 बिस्कुट बरामद हुए हैं, जिनमें प्रत्येक का वजन 166 ग्राम है. सोने को विशेष रूप से डिजाइन किए गए जींस में छिपाया गया था. जब्त सोने का बाजार मूल्य 2.84 करोड़ रुपये आंका गया है.

यह भी पढ़ें- सोना-चांदी चुराने वाले चोरों की नजर प्याज पर, नासिक से गोरखपुर भेजी गई 20 लाख रुपये की प्याज चोरी!

प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार लोगों ने स्वीकार किया है कि सोने की तस्करी म्यांमार से की गई थी और उन्हें डिलीवरी के लिए कोलकाता ले जाने का काम सौंपा गया है. चालू वित्त वर्ष में अब तक पूर्वी क्षेत्र में डीआरआई द्वारा 244 किग्रा से अधिक सोना जब्त किया जा चुका है.