कुलभूषण जाधव पर बोले पीएम मोदी- हम ICJ के फैसले का स्वागत करते हैं: 17 जुलाई 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

आज नीदरलैंड के हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय कोर्ट (आईसीजे) पाकिस्तान के जासूसी के आरोप में कैद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के मामले में फैसला सुनाने वाला है.

17 Jul, 22:20 (IST)

पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (पीएसजीपीसी) के महासचिव पद से अनौपचारिक रूप से हटाए गए खालिस्तान समर्थक नेता गोपाल सिंह चावला ने कहा है कि 'पाकिस्तान ने उनके साथ कुत्ते से भी बदतर व्यवहार किया.' सोशल मीडिया पर एक वीडियो में उन्हें यह कहते सुना जा सकता है कि 'पाकिस्तान ने हमें कुत्ता भी नहीं समझा.

वीडियो में वह कहते सुनाई दे रहे हैं कि उनके द्वारा किए गए सभी बलिदान के बावजूद उन्हें समिति से निकाल दिया गया.

17 Jul, 21:27 (IST)

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को कहा कि उसने 8,100 करोड़ रुपये के स्टर्लिग बायोटेक मामले की जांच के हिस्से के तौर पर बॉलीवुड अभिनेता डिनो मोरिया से पूछताछ की. ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, "हमने धनशोधन रोकथाम अधिनियम के तहत मंगलवार को डिनो मोरिया का बयान दर्ज किया.

17 Jul, 20:40 (IST)

कुलभूषण जाधव पर बोले पीएम मोदी- हम ICJ के फैसले का स्वागत करते हैं

 

17 Jul, 20:28 (IST)

कुलभूषण जाधव पर ICJ के फैसले का विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने किया स्वागत.

17 Jul, 19:32 (IST)

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कुलभूषण जाधव मामले में आईसीजे के फैसले को भारत की बड़ी जीत बताया.

17 Jul, 18:46 (IST)

कुलभूषण जाधव मामले में ICJ के फैसले का पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भारत के लिए बताई बड़ी जीत.

17 Jul, 18:42 (IST)

ICJ में भारत की बड़ी जीत, कुलभूषण जाधव की फांसी पर रोक

17 Jul, 18:37 (IST)

कुलभूषण जाधव मामला: ICJ के फैसले से पहले मुंबई में परिवार और दोस्तों ने की प्रार्थना

Read more


आज नीदरलैंड के हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय कोर्ट (आईसीजे) पाकिस्तान के जासूसी के आरोप में कैद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के मामले में फैसला सुनाने वाला है. इस मौके के लिए पाकिस्तान के कानूनी विशेषज्ञों की एक टीम हेग पहुंच चुकी है.मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान की कानूनी टीम का नेतृत्व देश के महान्यायवादी मंसूर खान कर रहे हैं. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

वहीं दूसरी ओर मुंबई के डोंगरी इलाके में एक बहुत पुरानी गिरी इमारत में करीब पचास लोग दब गए. अब तक हादसे में 14 लोगों की जान जा चुकी है और 9 घायल हो गए हैं. दो बच्चों को इमारत के मलबे से निकालकर सर जेजे अस्पताल भेजा गया,जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

जम्मू-कश्मी के सोपोर में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो रही है.

Share Now

\