![](https://dev-stfe.latestly.com/images/liveblog-shareicon.png)
लद्दाख में महसूस भूकंप झटके किये गए. जिसकी तीव्रता 3.5 मापी गई. लोगों ने रात के 10 बजे भूकंप के झटके महसूस किये.
Magnitude 3.5 earthquake hit Ladakh at around 10 pm: National Center for Seismology— ANI (@ANI) February 16, 2021
![](https://dev-stfe.latestly.com/images/liveblog-shareicon.png)
इंदौर में जनसुनवाई में बात न सुनी जाने से दुखी होकर एक युवक ने केरोसीन डालकर आत्मदाह का प्रयास किया.
इन्दौर में पुलिस जनसुनवाई में डीआईजी ऑफिस पहुंचे युवक ने केरोसिन डालकर आत्मदाह का प्रयास किया।
महेशचंद्र जैन, SP, इंदौर ने कहा,"महेश कार्यालय में प्लॉट की रजिस्ट्री धोखे से कराने के प्रति आवेदन लेकर आया।उसके साथी द्वारा उसे उकसाकर गया कि आत्मदाह का प्रयास करें ताकी कार्रवाई हो" pic.twitter.com/dG7P1jKwaf— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2021
![](https://dev-stfe.latestly.com/images/liveblog-shareicon.png)
मध्य प्रदेश में बस हादसे के बाद और एक हादसा हुआ है. रेत खनन करते समय 3 मजदूरों की दबने से मौत हो गई है.
Madhya Pradesh: Three persons died at a sand excavation site in Ghatwaha village, Niwari
"They were injured after sand mound fell over them. They died during the treatment in hospital. We have reported the incident & have sent bodies for post mortem," says Alok Kumar, SP Niwari pic.twitter.com/iJtvs36BS5— ANI (@ANI) February 16, 2021
![](https://dev-stfe.latestly.com/images/liveblog-shareicon.png)
आंध्र प्रदेश में सोमवार को कोरोना के 60 नए मामले आए. इसके साथ राज्य में संक्रमित होने वालों की कुल संख्या 8.88 लाख तक जा पहुंची. साथ ही 140 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया
![](https://dev-stfe.latestly.com/images/liveblog-shareicon.png)
किरण बेदी को पुडुचेरी के उपराज्यपाल के पद से हटाया गया. तेलंगाना की राज्यपाल डॉ. तमिलिसाई सौंदरराजन को उनकी जगह अतिरिक्त प्रभार दिया गया है
Dr. Kiran Bedi removed as the Lieutenant Governor of PuducherryDr. Tamilisai Soundararajan, Governor of Telangana, given additional charge as Lieutenant Governor of Puducherry pic.twitter.com/pSOoIgcCJK— ANI (@ANI) February 16, 2021
![](https://dev-stfe.latestly.com/images/liveblog-shareicon.png)
गोवा में कोरोना के आज 48 नए केस पाए गए. वहीं 3 मरीजों की मौत हुई हैं. राहत की बात है कि इस महामारी से 66 मरीज ठीक हुए हैं.
Goa records 48 new #COVID19 cases, 3 fatalities and 66 recoveries. Infection tally rises to 54,323, death toll 784. There are 504 active cases of the disease in the state.— Press Trust of India (@PTI_News) February 16, 2021
![](https://dev-stfe.latestly.com/images/liveblog-shareicon.png)
राजस्थान में कोरोना के 60 नए मामले पाए गए. वहीं राज्य में एक्टि केस 1257 हैं.
Rajasthan reports 60 new #COVID19 cases, infection tally rises to 3,19,065. There are 1,257 active cases of the disease in the state.— Press Trust of India (@PTI_News) February 16, 2021
![](https://dev-stfe.latestly.com/images/liveblog-shareicon.png)
कोरोना के महाराष्ट्र में आज 3663 नए केस मिले. वहीं इस महामारी से 2700 मरीज ठीक हुए हैं.
![](https://dev-stfe.latestly.com/images/liveblog-shareicon.png)
हिमाचल प्रदेश : 2017 में एक नाबालिग लड़की के अपहरण और बलात्कार के मामले में एक 34 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. उस व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है: कुल्लू जिला पुलिस
Himachal Pradesh | A 34-year-old man has been arrested in connection with alleged kidnapping and rape of a minor girl in 2017. The man has been sent to judicial custody: Kullu District Police— ANI (@ANI) February 16, 2021
![](https://dev-stfe.latestly.com/images/liveblog-shareicon.png)
केरल में आज कोरोना वायरस के 4,937 नए मामले सामने आए. इस दौरान 18 मरीजों की मौत हुई. राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 60,761 है.
4,937 new COVID19 cases, 5,439 recoveries and 18 deaths reported in #Kerala today. The total number of active cases in the state is 60,761.— ANI (@ANI) February 16, 2021
राजधानी दिल्ली में 26 जनवरी को हुई हिंसा को लेकर गिरफ्तार दीप सिद्धू की 7 दिन की पुलिस रिमांड आज खत्म हो रही है. उसे आज सुबह 10.30 बजे तीस हजारी कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस के अनुसार, 26 जनवरी को लाल किले में हुई हिंसा और अराजकता के पीछे मुख्य रूप से सिद्धू का हाथ था. इस मामले में जांच के लिए शनिवार को दिल्ली पुलिस दीप सिद्धू और एक अन्य आरोपी इकबाल सिंह को, लाल किला लेकर गई थी. पुलिस ने सिद्धू की गिरफ्तारी में मदद करने वाली कोई भी सूचना देने पर एक लाख रुपये के नकद इनाम की घोषणा कर रखी थी.
वहीँ विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड को दुनिया में कहीं भी आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है. भारत में एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन कोविशील्ड का उत्पादन हो रहा है. इसका उत्पादन सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया कर रहा है.डब्ल्यूएचओ ने कोवैक्स प्रोग्राम के तहत कोविशिल्ड को मंजूरी प्रदान की है. इस वैक्सीन को भारत की ओर से कई देशों को भेजा भी गया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के स्वतंत्र विशेषज्ञों ने बुधवार को यह कहा कि जिन देशों में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन सामने आए हैं उन मुल्कों में भी एस्ट्राजेनेका के टीके का आपातकालीन इस्तेमाल किया जा सकता है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
पेट्रोल और डीजल के दामों में आज लगातार आठवें दिन बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सभी राज्यों में पेट्रोल और डीजलकी कीमत ने उछाल मारा है. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 30 पैसे और डीजल की कीमत 35 पैसे बढ़ गई हैं. जिसके बाद अब दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 89.29 रूपए और एक लीटर डीजल की कीमत 79.70 रुपए पहुंच गई है. जानिए दिल्ली के अलावा बाकी मेट्रो शहरों में पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमतें क्या हैं.
खबर है की कि जम्मू-कश्मीर पर्यटन विभाग ने पर्यटन इकाइयों के पंजीकरण के ऑनलाइन तरीके को फिर से शुरू कर दिया है. पर्यटन, संस्कृति, युवा सेवाएं और खेल सचिव सरमद हाफिज ने सोमवार को औपचारिक रूप से बटन पर क्लिक कर और पंजीकरण दो इकाई धारकों को सौंपकर ऑनलाइन सेवा की फिर से शुरुआत की.