कोरोना वाॅरियर्स को सलाम: भारत में 22 जनवरी तक COVID-19 से 162 डॉक्टर, 107 नर्स और 44 आशा वर्कर्स की गई जान
देश में कोरोना वायरस महामारी का कहर कम हो रहा है. हालांकि इसमें सबसे बड़ा योगदान कोरोना वारियर्स खासकर हेल्थ वर्कर्स का है. बीते एक साल में डॉक्टरों और नर्सों ने अपने जान की परवाह किये बगैर संक्रमितों का इलाज किया.
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी का कहर कम हो रहा है. हालांकि इसमें सबसे बड़ा योगदान कोरोना वाॅरियर्स खासकर हेल्थ वर्कर्स का है. बीते एक साल में डॉक्टरों और नर्सों ने अपने जान की परवाह किये बगैर संक्रमितों का इलाज किया. मंगलवार को संसद में एक लिखित जवाब में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोविड-19 (COVID-19) के कारण 22 जनवरी तक 162 डॉक्टरों, 107 नर्सों और 44 आशा कार्यकर्ताओं की मौत हो गई है. Budget 2021: कोरोना वैक्सीन के लिए 35 हजार करोड़ का ऐलान, मोदी सरकार दूसरे देशों की भी करेगी मदद
भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (COVID-19) के 8,635 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,07,66,245 हो गई है. जबकि 94 नई मौतों के बाद कोरोना संक्रमण से दम तोड़ने वाले कुल मरीजों की संख्या 1,54,486 हो गई है. वर्तमान में देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 1,63,353 है. अब तक घातक वायरस की चपेट में आने वाले 1,04,48,406 लोग स्वास्थ्य हो चुके है.
देश में कुल 39,50,156 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जा चुकी है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक देश में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 19,77,52,057 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 6,59,422 सैंपल सिर्फ एक दिन में टेस्ट किए गए.