कोरोना वायरस के जाल में फंसती जा रही है मुंबई, COVID-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 25 हजार के पार

देश की आर्थिक राजधानी के तौर पर पहचाने जाने वाली मुंबई अब कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों के लिए जानी जा रही है. भारत में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मरीजों की संख्या महाराष्ट्र के मुंबई (Mumbai) में है. ताजा आंकड़ो पर नजर डालें तो मुंबई में 24 घंटे के भीतर 1382 नए COVID19 केस सामने आए हैं. इसके साथ ही अब मुंबई में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 25,317 हो गई है. देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या एक लाख 12 हजार से अधिक है. उसमें अकेले महाराष्ट्र में कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या 41 हजार के पार है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 2,345 केस सामने आए हैं. लेकिन उसमें सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मुंबई में हैं.

मुंबई पुलिस का बंदोबस्त (Photo Credits: Yogen Shah)

देश की आर्थिक राजधानी के तौर पर पहचाने जाने वाली मुंबई अब कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों के लिए जानी जा रही है. भारत में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मरीजों की संख्या महाराष्ट्र के मुंबई (Mumbai) में है. ताजा आंकड़ो पर नजर डालें तो मुंबई में 24 घंटे के भीतर 1382 नए COVID19 केस सामने आए हैं. इसके साथ ही अब मुंबई में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 25,317 हो गई है. देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या एक लाख 12 हजार से अधिक है. उसमें अकेले महाराष्ट्र में कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या 41 हजार के पार है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 2,345 केस सामने आए हैं. लेकिन उसमें सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मुंबई में हैं.

बता दें कि मुंबई के धारावी जो कि एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती है वहां पर कोरोना के 47 नए केस सामने आए हैं. जिसके बाद धारावी में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1425 हो गई है. वहीं मुंबई में भी COVID-19 के मरीजों की संख्या सबसे अधिक है. ठाणे में कोरोना वायरस से संक्रमित महिला पुलिस कॉन्स्टेबल की मौत हो गई है. हजारों की संख्या में पुलिस के जवान है जो लोगों की रक्षा करते हुए कोरोना वायरस के शिकार हो गए हैं. यह भी पढ़ें:- कोरोना के कहर से बेबस हुआ महाराष्ट्र, राज्य में COVID-19 के मरीजों की संख्या 41, 642 हुई, 24 घंटे में आए 2,345 नए केस.

ANI का ट्वीट:- 

कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों की संख्या ने सियासी रंग लेना भी शुरू कर दिया है. बीजेपी नेता और पूर्व सीएम देवेंद्र फड़नवीस में उद्धव ठाकरे की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित राज्य है और ऐसा लगता है कि मुंबई की स्थिति सरकार के हाथ से निकल गई है. पहले लॉकडाउन की शुरुआत के बाद से ही सरकार ने रणनीतिक गलतियां कीं. CM नया है और उसके पास कोई प्रशासनिक अनुभव नहीं है.

Share Now

\