दिल्ली: 120 करोड़ की ड्रग्स बरामद, तीन गिरफ्तार
प्रतीकात्मक फोटो (Photo credits: stevepb/Pixabay)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में पुलिस ने तीन संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार करके उनके पास से 30 किलो हेरोइन बरामद की गई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसका मूल्य 120 करोड़ रूपये आंका गया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. इस साल राष्ट्रीय राजधानी में नशीले पदार्थों की सबसे बड़ी बरामदगी है. पुलिस ने बताया कि राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के रहने वाले अब्दुल राशिद (Abdul Rashid) (26), अरबाज मोहम्मद (Arbaz Mohammed) (21) और मोहम्मद नाजिम (Mohammed Najim) (22) इंफाल से हेरोइन मंगाते थे.