जम्मू-कश्मीर ( Jammu and Kashmir) में शनिवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.9 मापी गई. केंद्र शासित प्रदेश में पिछले पांच दिनों में भूकंप के झटकों की संख्या बढ़कर 12 हो गई.एनसीएस ने कहा कि भूकंप शनिवार सुबह 4.32 बजे आया, जिसका अक्षांश 32.87 डिग्री उत्तर और देशांतर 75.46 डिग्री पूर्व था. यह भी पढ़ें:Haridwar लगी पहली 'प्लास्टिक बोतल क्रश' मशीन, प्लास्टिक कचरे से मिलेगी मुक्ति
भूकंप का केंद्र जम्मू संभाग के भद्रवाह शहर से 26 किमी दक्षिण पश्चिम में था और इसकी गहराई 10 किमी थी.पिछले पांच दिनों में जम्मू संभाग के रियासी, उधमपुर, डोडा, रामबन और किश्तवाड़ जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए.
कुछ स्थानीय पृथ्वी वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी कि ये छोटे-छोटे झटके आने वाली किसी बड़ी भूकंपीय घटना का संकेत हो सकते हैं.वहीं कुछ वैज्ञानिकों का कहना है कि ये फायदेमंद थे, क्योंकि इन छोटी घटनाओं के माध्यम से पृथ्वी के अंदर निर्मित दबाव जारी होता है जो एक बड़ी भूकंपीय घटना से बच सकता है.