सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) ने ही खारिज कर दिया है. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर सफाई दी है. अपने ट्विटर अकाउंट से सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) ने राज्यपाल बनाए जाने की खबरों को गलत बताया. ट्वीट में सुषमा (Sushma Swaraj) ने लिखा, 'मुझे आंध्र प्रदेश का राज्यपाल बनाए जाने वाली खबरें सच नहीं हैं.'
10 जून 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE: सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर दी सफाई, कहा-आंध्र प्रदेश का राज्यपाल बनाने की खबर गलत
पश्चिम बंगाल में जारी हिंसा पर गृह मंत्रालय ने गहरी चिंता जाहिर करते हुए एडवाइजरी जारी की थी. इसमें ममता सरकार को नागरिकों में विश्वास बनाए रखने में विफल बताया था.
पश्चिम बंगाल में जारी हिंसा पर गृह मंत्रालय ने गहरी चिंता जाहिर करते हुए एडवाइजरी जारी की थी. इसमें ममता सरकार को नागरिकों में विश्वास बनाए रखने में विफल बताया था. एडवाइजरी के जवाब में पश्चिम बंगाल के चीफ सेक्रेटरी ने गृह मंत्रालय को एक पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने दावा किया है कि राज्य में हालात नियंत्रण में हैं. पश्चिम बंगाल के चीफ सेक्रेटरी मलय कुमार ने पत्र में लिखा. सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
जिसमे कहा कि, "चुनाव के बाद कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा हिंसा की गई थी. इस प्रकार के मामलों को रोकने के लिए अधिकारियों द्वारा बिना किसी देरी के कार्रवाई की गई." मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल में बढ़ रहे हिंसा के खिलाफ आज बीजेपी काला दिवस मनाएगी.
वहीं दूसरी ओर राज्य के कानून मंत्री की मौजूदगी में तृणमूल कांग्रेस पार्षदों ने 'जय श्री राम' के नारे लगाए. इस हिंसा में फिर एक बार स्टील प्लांट को लेकर तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों में झड़प हो गई. बता दें कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात
करेंगे