10 Jun, 23:53 (IST)

सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) ने ही खारिज कर दिया है. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर सफाई दी है. अपने ट्विटर अकाउंट से सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) ने राज्यपाल बनाए जाने की खबरों को गलत बताया. ट्वीट में सुषमा (Sushma Swaraj) ने लिखा, 'मुझे आंध्र प्रदेश का राज्यपाल बनाए जाने वाली खबरें सच नहीं हैं.'

10 Jun, 21:41 (IST)
10 Jun, 16:57 (IST)

कठुआ गैंगरेप और हत्या मामले में तीनों अपराधियों सांजी राम, परवेश कुमार और दीपक खजूरिया को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है.

10 Jun, 14:38 (IST)

भारत के बेहतरीन हरफनमौला खिलाड़ियों में शुमार युवराज सिंह ने सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है.

10 Jun, 13:46 (IST)

मेरठ: सूरजकुंड रोड पर एक स्पोर्ट्स गारमेंट फैक्ट्री में आग लग गई. मौके पर पहुंची 8 फायर टेंडर पहुंची, अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.

10 Jun, 13:45 (IST)

दिल्ली : शास्त्री भवन के डी-विंग में लगी आग, घटनास्थल पर 4 से 5 फायर टेंड मौजद.

10 Jun, 12:35 (IST)

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी शख्सियत गिरीश कर्नाड की मृत्यु के बाद सीएम एचडी कुमारस्वामी द्वारा कर्नाटक में तीन दिवसीय राजकीय शोक घोषित किया गया. एक दिन का सार्वजनिक अवकाश भी घोषित किया.

10 Jun, 12:33 (IST)

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर अलीगढ़ के टप्पल में 2.5 साल की बच्ची से बलात्कार के मामले में आरोपियों को मौत की सजा देने की मांग की है.

10 Jun, 12:01 (IST)

जम्मू कश्मीर के कठुआ में आठ साल की बच्ची के साथ बलात्कार और उसकी हत्या के मामले में पठानकोट की विशेष अदालत ने अपना फैसला सुना दिया. अदालत ने अपने फैसले में सांझी राम, उसके बेटे विशाल, दीपक खजूरिया, सुरेंद्र वर्मा, तिलक राज को दोषी करार दिया है.बता दें कि जम्मू और कश्मीर के कठुआ (Kathua) में बंजारा समुदाय की 8 साल की बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म और उसकी हत्या के मामले में पंजाब (Punjab) के पठानकोट (Pathankot) में एक विशेष अदालत सोमवार को फैसला सुनाएगी.कठुआ गैंगरेप और हत्या के मामले में अदालत ने सुनाया फैसला, 7 में से 6 आरोपी दोषी करार- एक रिहा

10 Jun, 11:11 (IST)

अमरावती: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने अपनी पहली राज्य कैबिनेट बैठक की.

Load More

पश्चिम बंगाल में जारी हिंसा पर गृह मंत्रालय ने गहरी चिंता जाहिर करते हुए एडवाइजरी जारी की थी. इसमें ममता सरकार को नागरिकों में विश्वास बनाए रखने में विफल बताया था. एडवाइजरी के जवाब में पश्चिम बंगाल के चीफ सेक्रेटरी ने गृह मंत्रालय को एक पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने दावा किया है कि राज्य में हालात नियंत्रण में हैं. पश्चिम बंगाल के चीफ सेक्रेटरी मलय कुमार ने पत्र में लिखा. सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें. 

जिसमे कहा कि, "चुनाव के बाद कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा हिंसा की गई थी. इस प्रकार के मामलों को रोकने के लिए अधिकारियों द्वारा बिना किसी देरी के कार्रवाई की गई." मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल में बढ़ रहे हिंसा के खिलाफ आज बीजेपी काला दिवस मनाएगी.

वहीं दूसरी ओर राज्य के कानून मंत्री की मौजूदगी में तृणमूल कांग्रेस पार्षदों ने 'जय श्री राम' के नारे लगाए. इस हिंसा में फिर एक बार स्टील प्लांट को लेकर तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों में झड़प हो गई. बता दें कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात

करेंगे