आज एक दूसरे का मुंह ना देखने वाले पवन सिंह और अक्षरा ने इस गाने में दिए थे जमकर किसिंग सीन, बेहद Hot है ये सॉन्ग

जब पवन और अक्षरा के बीच के रिश्ते अच्छे थे तब स्क्रीन पर दोनों के बीच की केमिस्ट्री देखने लायक होती थी. इतना ही नहीं स्क्रीन पर ये एक दूसरे को किस करने से भी गुरेज नहीं करते थे.

पवन सिंह (Image Credit: YouTube)

भोजपुरी स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) और अक्षरा सिंह (Akshara Singh) का रिश्ता आज भले ही तल्ख़ पर हो और दोनों एक दूसरे का चेहरा तक ना देखना चाहते हो. लेकिन एक वक्त था जब दोनों की खूब जमती थी. दोनों के बीच रिश्तों की बातें मीडिया में खबरें बनाती थी और स्क्रीन पर इनके बीच केमिस्ट्री भी खूब देखने को मिलती थी. हालांकि आज आलम कुछ और है. अक्षरा को जान से मारने की धमकी तक मिल चुकी है. अक्षरा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि भोजुपरी सुपरस्टार पवन सिंह अपने भाइयों के जरिए उन्हें जान से मरवाने की धमकियां दे चुके हैं. जिसके बाद अक्षरा ने पवन सिंह के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज भी कराई है.

लेकिन आपको बता दे कि जब इनके बीच के रिश्ते अच्छे थे तब स्क्रीन पर दोनों के बीच की केमिस्ट्री देखने लायक होती थी. इतना ही नहीं स्क्रीन पर ये एक दूसरे को किस करने से भी गुरेज नहीं करते थे. ऐसा ही दोनों का एक गाना है भइनी हैरान हम तोहरे से. इस गाने में पवन और अक्षरा जमकर रोमांस करते दिखाई दिए थे.

इस गाने में पवन और अक्षरा ने कई किसींग सीन भी दिए है. यही वजह है कि फिल्म सत्या का ये गाना लोगो आज भी लोगों को काफी पसंद है. जिसे यूट्यूब पर अब तक 70 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Share Now

\