विराट कोहली बनने वाले हैं पिता? अनुष्का शर्मा ने बताया ये सच

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी को आनेवाले 11 दिसंबर को पूरे एक साल हो जाएंगे

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा (Photo Credits: Instagram)

विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने जबसे शादी की है तभी से ही ये अपने काम में इतने व्यस्त हो गए हैं कि इन्हें एक दूसरे के लिए बेहद कम वक्त मिलता है. एक तरफ जहां विराट अपने टूर्नामेंट्स को लेकर व्यस्त रहते हैं वहीं अनुष्का अपनी फिल्मों के काम में मशगूल हैं.  लेकिन इन सबके बावजूद अपने बीजी शेड्यूल से ये दोनों वक्त निकालकर एक दूसरे के साथ वेकेशन मनाने के लिए वक्त निकाल ही लेते हैं. अब इनके सबके बीच मीडिया में खबरें सुनने को मिल रही हैं कि अनुष्का शर्मा प्रेग्नेंट हैं. ट्विटर पर फैंस ये कयास लगा रहे हैं कि अनुष्का अपनी प्रेगनेंसी की खबर को सभी से छुपा रही हैं.

अब हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में अनुष्का ने अपनी प्रेगनेंसी की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है.  अनुष्का ने कहा, "ये ऐसी चीज है जो लोग अक्सर करेंगे ही. ये बेतुकी बातें हैं और बेबुनियाद है क्योंकि इन चीजों को कोई छुपा नहीं सकता. आप अपनी शादी को छुपा सकते हैं लेकिन प्रेगनेंसी को नहीं. लोग बकवास की बातें लिखेंगे और 4 महीने बाद जब सच आमने आएगा तब भी वो बेवकूफ लगेंगे."

विरुष्का की शादी के 1 साल: विराट कोहली संग शादी पर अनुष्का शर्मा ने दिया बड़ा बयान

इसके बाद अनुष्का ने इस बात को स्वीकार कि हर अभिनेत्री को कभी न कभी इस दौर से गुजरना पड़ता है. इसलिए जब आप खुदको लेकर गलत खबरें सुनते हैं कि आप शादी कर चुके हुए हैं, आप गर्भवती हैं, तो मैं इनसब बातों पर ध्यान नहीं देती हूं और इसे हंसकर टाल देती हूं क्योंकि मुझे ये बेहद हास्यास्पद लगता है. जब मैं इस तरह की खबरें पड़ती हूं तो सोचती हूं कि ऐसी बेकार की बातें आती कहां से हैं? अभी के लिए मैं वाकई घंटों तक काम कर रही हूं."

आपको बता दें कि अनुष्का इन दिनों अपनी फिल्म 'जीरो' (Zero) का प्रमोशन कर रही हैं. इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय (Anand L Rai) ने किया और फिल्म में अनुष्का के साथ शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) भी नजर आएंगी. इस फिल्म को 21 दिसंबर, 2018 को रिलीज किया जाएगा.

Share Now

संबंधित खबरें

IND vs AUS 4th Test 2024 Day 1 Scorecard, Tea Break: पहले दिन के चाय ब्रेक तक, ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट खोकर बनाए 176 रन, सैम कॉन्स्टास, उस्मान ख्वाजा का अर्धशतक, जडेजा, बुमराह ने दिलाई 1-1 सफलता

ICC WTC 2023- 25 Final: जानें क्यों भारत और ऑस्ट्रेलिया के फैंस करेंगे दक्षिण अफ्रीका पर पाकिस्तान की जीत की दुआ? बॉक्सिंग डे मैच का परिणाम तय करेगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की कहानी!

IND vs AUS 4th Test 2024 Day 1 Scorecard, Lunch Break: लंच ब्रेक तक, ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट खोकर बनाए 112 रन, सैम कॉन्स्टास का अर्धशतक, जडेजा ने दिलाई पहली सफलता

Why Is Shubman Gill Not Playing Boxing Day Test 2024? शुभमन गिल क्यों नहीं खेल रहे हैं भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉक्सिंग डे टेस्ट? यहां जानें हैं वजह और किसे मिला टीम में जगह

\