Valentine's Day 2020 Special: बॉलीवुड की इन आइकॉनिक रोमांटिक फिल्मों के साथ मनाएं प्यार का ये त्योहार

वैलेंटाइन्स डे त्योहार है भावनाओं का, रोमांस का और प्रेम का जिसे लोग बड़ी दिलचस्पी के साथ मनाते हैं. इस फेस्टिवल की खास बात ये है कि न सिर्फ कपल्स बल्कि हर व्यक्ति के लिए है जो अपनी जिंदगी के उस खास इंसान के प्रति अपने प्रेम को दर्शाना चाहता है. ऐसे में लोग कई तरह का उपहार और साथ ही अन्य चीजों के माध्यम से दूसरी व्यक्ति के लिए अपने प्रेम को व्यक्त करते हैं.

बॉलीवुड की रोमांटिक फिल्में (Photo Credits: Youtube)

Valentine's Day 2020 Special: वैलेंटाइन्स डे त्योहार है भावनाओं का, रोमांस का और प्रेम का जिसे लोग बड़ी दिलचस्पी के साथ मनाते हैं. इस फेस्टिवल की खास बात ये है कि न सिर्फ कपल्स बल्कि हर व्यक्ति के लिए है जो अपनी जिंदगी के उस खास इंसान के प्रति अपने प्रेम को दर्शाना चाहता है. ऐसे में लोग कई तरह का उपहार और साथ ही अन्य चीजों के माध्यम से दूसरी व्यक्ति के लिए अपने प्रेम को व्यक्त करते हैं. वैलेंटाइन्स डे के मौके पर हम आपके लिए बॉलीवुड की वो फिल्में लेकर आए हैं जिन्हें देखकर अपना इस दिन और भी खास बना सकते हैं.

रोमांटिक फिल्मों के लिए बॉलीवुड की अपनी एक पहचान रही है. शाहरुख खान से लेकर कई सारे एक्टर्स ने बॉलीवुड में ऐसी रोमांटिक फिल्म दी है जिन्हें दर्शकों के दिल में एक खास जगह हासिल है. आज हम कुछ ऐसी ही चुनिंदा फिल्में लेकर आए हैं. ये भी पढ़ें: Valentine’s Day 2020 Images & Wallpapers: पार्टनर को हैप्पी वैलेंटाइन डे विश करने के लिए मुफ्त में डाउनलोड करें ये रोमांटिक Photos, GIF Greetings, WhatsApp Stickers और एचडी वॉलपेपर्स

मुगल ए आजम (Mughal-E-Azam)

के. आसिफ द्वारा निर्देशित फिल्म 'मुगल-ए-आजम' बॉलीवु  ड की सबसे मशहूर फिल्मों में से एक है. फिल्म में राजा अकबर के बेटे सलीम के साथ अनारकली की प्रेम कहानी को दर्शकों का खूब प्यार मिला और आज भी इस फिल्म को खूब पसंद किया जाता है. फिल्म में पृथ्वीराज कपूर (Prithviraj Kapoor) और मधुबाला (Madhubala) लीड रोल में हैं.

देवदास (Devdas)

संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय, माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ लीड रोल में नजर आए. इस फिल्म की कहानी और देवदास के किरदार को काफी प्रसिद्धि मिली.

हम दिल दे चुके सनम (Hum Dil De Chuke Sanam)

इस फिल्म का निर्देशन भी संजय लीला भंसाली ने किया था जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ सलमान खान और अजय देवगन भी लीड रोल में थे.

दिल वाले दुल्हनियां ले जाएंगे (Dilwale Dulhaniya Le Jaenge)

शाहरुख खान और काजोल की ये रोमांटिक फिल्म बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर फिल्मों में से एक है. सन 1995 में रिलीज हुई ये फिल्म इतनी लोकप्रिय हुई कि आज भी मुंबई में मराठा मंदिर सिनेमाघर में इसके शो चलाए जाते हैं.

मैंने प्यार किया (Maine Pyaar Kia)

मैंने प्यार किया बॉलीवुड की वो फिल्म है जिससे सलमान खान को इंडस्ट्री में लोकप्रियता हासिल हुई. इस फिल्म में सलमान एक्ट्रेस भाग्यश्री समेत मोहनीश बहल, आलोकनाथ और रीमा लागू के साथ लीड रोल में नजर आए. इस फिल्म में सलमान की एक्टिंग, इसकी कहानी और इसके गानें भी ऑडियंस को काफी पसंद आए.

कयामत से कयामत तक (Qayamat Se Qayamat Tak)

मशहूर डायरेक्टर मंसूर खान द्वारा निर्देशित फिल्म 'कयामत से कयामत तक' आमिर खान और जूही चावला लीड रोल में नजर आए. इस म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म को 1988 में रिलीज किया गया था. फिल्म को समीक्षकों से और दर्शकों से बढ़िया रिस्पोंस मिला और ये उस समय की हिट फिल्मों में से एक साबित हुई थी.

Share Now

Tags

estivals and events Happy Valentine's Day Happy Valentine's Day 2020 Happy Valentine's Day greetings Happy Valentine's Day messages Happy Valentine's Day Wishes Valentine Day Valentine Week Valentine Week 2020 Valentine's Day Valentine's Day 2020 Special Valentine's Day 2020 Special Bollywood Movies Valentine's Day 2020 Wishes Valentine's Day Greetings Valentine's Day Messages Valentine's Day Messages for Husband Valentine's Day Photos valentine's day quotes Valentine's Day SMS Valentine's Day Wallpapers Valentine’s Day 2020 Valentine’s Day images Valentines Day wishes वेलेंटाइन डे 2020 स्पेशल बॉलीवुड फिल्में वैलेंटाइन डे वैलेटाइन डे 2020 वैलेंटाइन डे इमेज वैलेंटाइन डे ग्रीटिंग्स वैलेंटाइन डे फोटोज वैलेंटाइन डे मैसेज वैलेंटाइन डे रोमांटिक विशेज वैलेंटाइन डे रोमांटिक शायरी वैलेंटाइन डे विशेज वैलेंटाइन डे वॉलपेपर्स वैलेंटाइन वीक वैलेंटाइन वीक 2020 हैप्पी वैलेंटाइन डे हैप्पी वैलेंटाइन डे 2020 हैप्पी वैलेंटाइन डे कोट्स हैप्पी वैलेंटाइन डे ग्रीटिंग्स हैप्पी वैलेंटाइन डे मैसेज हैप्पी वैलेंटाइन डे विशेज हैप्पी वैलेंटाइन डे वॉलपेपर्स हैप्पी वैलेंटाइन डे शायरी

\