Tunisha Sharma Found Dead: तुनिशा का मर्डर हुआ या सुसाइड? पुलिस दोनो एंगल से करेगी जांच, मां ने को-स्टार पर लगाया गंभीर आरोप
तुनिषा आत्महत्या के पहले तक बिल्कुल नॉर्मल थीं और 5 घंटे पहले ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो और कुछ नोट शेयर किए थे.
Tunisha Sharma Found Dead: मुंबई में 20 साल की टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने शनिवार को शूटिंग के सेट पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. तुनिषा की मां ने अभिनेता शीजान पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि तुनिषा ने अभिनेता शीजान से परेशान होकर आत्महत्या की है. पुलिस अब मामले की दोनो एंगल से जांच करेगी. पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. पुलिस का कहना है कि हम हत्या और सुसाइड दोनों एंगल से मामले की जांच कर रहे हैं. Tunisha Sharma Death Update: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा मौत मामले में पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से करेगी जांच
आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. तुनिषा आत्महत्या के पहले तक बिल्कुल नॉर्मल थीं और 5 घंटे पहले ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो और कुछ नोट शेयर किए थे.
तुनिषा का करियर
आपको बता दें कि तुनिषा फिल्म फितूर में रोल कर चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने अलीबाबा दास्ताने काबुल में शहजादी मरियम की भूमिका भी निभाई है. इसके अलावा बार बार देखो, कहानी-2, दबंग-3 जैसी फिल्मों में भी बतौर बाल कलाकार उन्होंने काम किया है.
तुनिषा ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप से की थी. वे चक्रवर्तिन अशोका सम्राट, गब्बर पूंछवाला, शेर-ए-पंजाब: महाराणा रंजीत सिंह, इंटरनेट वाला लव और इश्क शुभान अल्लाह जैसे सीरियल्स में भी नजर आई थीं.
तुनिषा से पहले भी कई एक्टर्स आत्महत्या कर चुके हैं. टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर, प्रत्यूषा बैनर्जी, प्रेक्षा मेहता से लेकर सुशांत सिंह राजपूत तक कई नाम हैं, जिन्होंने पिछले कुछ सालों में सुसाइड किया है.