शिल्पा शिंदे ने किया मीका सिंह का समर्थन, कहा- मुझे पाकिस्तान में परफॉर्म करने से किसी का बाप नहीं रोक सकता

मीका सिंह को हाल ही में पाकिस्तान में परफॉर्म करने की वजह से ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन और फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न सिने एम्पलाई ने बैन कर दिया था. सिंगर ने बाद में माफी मांगी और उसके बाद सिंगर पर लगा बैन हटा दिया गया. अब एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने मीका का समर्थन किया है

शिल्पा शिंदे (Photo Credits : Instagram)

मीका सिंह (Mika Singh) को हाल ही में पाकिस्तान में परफॉर्म करने की वजह से ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) और फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न सिने एम्पलाई (FWCIA) ने बैन कर दिया था. सिंगर ने बाद में माफी मांगी और उसके बाद सिंगर पर लगा बैन हटा दिया गया. अब एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) ने मीका का समर्थन किया है. उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह कहती हैं कि, "अगर मेरा देश मुझे वीजा देता है और पाकिस्तान मेरा स्वागत करता है तो मैं वहां जरुर जाऊंगी और परफॉर्मेंस भी दूंगी."

इसके आगे शिल्पा शिंदे ने कहा कि, "मुझे रोकने का हक किसी के पास नहीं है. मैं एक कलाकार हूं और एक कलाकार पर इस तरह बैन नहीं लगाया जा सकता है. पैसे कमाने के लिए मुझे किसी मीडियम की जरुरत नहीं है. मैं रास्ते पर परफॉर्मेंस देकर भी पैसे कमा सकती हूं. इन लोगों से मुझे कुछ डर नहीं लगता. किसी का बाप मुझे नहीं रोक सकता."

यह भी पढ़ें:- Mika Singh banned: पाकिस्तान में परफॉर्म करना बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह को पड़ा भारी, लगा बैन

शिल्पा ने मीका सिंह को सपोर्ट भी किया है. उन्होंने कहा कि, "मीका पाजी के साथ जबरदस्ती कर उनसे माफी मंगवाई गई है. इस तरह की 50 फेडरेशंस हैं और सबको पैसे खाने हैं. मीका पाजी को लगातार शोज करने हैं और एक शो रद्द होने से बहुत नुकसान होता है."

Share Now

\