सास बिना ससुराल फेम एक्ट्रेस ऐश्वर्या सकुजा को सोशल मीडिया पर मिले अश्लील मैसेजेस, अभिनेत्री ने फोटो शेयर करके कहा- मैं ये बकवास नहीं सह सकती 

टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या सकुजा सोशल मीडिया पर अज्ञात यूजर्स द्वारा अश्लील मैसेजेस के चलते परेशान हैं. उन्होंने ट्विटर कुछ स्क्रीनशॉट्स शेयर किये हैं जिसमें देखा गया कि इंस्टाग्राम पर कुछ लोग उनके पर्सनल मैसेज बॉक्स में उन्हें गंदे मैसेजेस भेज रहे हैं.

सास बिना ससुराल फेम एक्ट्रेस ऐश्वर्या सकुजा को सोशल मीडिया पर मिले अश्लील मैसेजेस, अभिनेत्री ने फोटो शेयर करके कहा- मैं ये बकवास नहीं सह सकती 
ऐश्वर्या सकुजा (Photo Credits: Instagram)

टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या सकुजा (Aishwarya Sakuja) सोशल मीडिया पर अज्ञात यूजर्स द्वारा अश्लील मैसेजेस (Vulgar Messages) के चलते परेशान हैं. उन्होंने ट्विटर कुछ स्क्रीनशॉट्स शेयर किये हैं जिसमें देखा गया कि इंस्टाग्राम पर कुछ लोग उनके पर्सनल मैसेज बॉक्स में उन्हें गंदे मैसेजेस भेज रहे हैं. इस बात को लेकर वो काफी भड़क उठी हैं और ट्विटर पर इन्हें जमकर लताड़ा है.

ऐश्वर्या ने ट्विटर पर इन मैसेजेस के स्क्रीनशॉट्स को शेयर करते हुए लिखा, "ये ठीक क्यों है? मैंने इसे क्यों सहूं? मैं इसे नजरअंदाज क्यों करूं? ये दिखने में छोटी सी बात है लेकिन मैं ये बकवास नहीं सह सकती."

ये भी पढ़ें: WhatsApp पर भद्दे व आपत्तिजनक मैसेजेस भेजनेवालों की अब खैर नहीं, यूजर्स इस तरह से कर सकते हैं DoT में शिकायत

इसे लेकर उन्हें सपोर्ट करते हुए एक्टर करण कुंद्रा (Karan Kundrra) ने उनके ट्वीट को रीट्वीट भी किया है. एक्ट्रेस के इस ट्वीट पर उनके फैंस ने भी कमेंट करते हुए उनका समर्थन किया है तथा उनसे अनुरोध किया है कि वें मुंबई पुलिस (Mumbai Police) में इसकी शिकायत जरूर करें.

आपको बता दें कि ऐश्वर्या को अपने टीवी शो 'सास बिना ससुराल' (Saas Bina Sasural) से नेशनल टेलीविजन पर काफी लोकप्रियता मिली थी. इसके अलावा वो अन्य कई शोज में भी नजर आ चुकी हैं.


संबंधित खबरें

Tejasswi Prakash ने रिवीलिंग आउटफिट पहन गिराई बिजली, एक्ट्रेस की हॉटनेस ने बढ़ाया सोशल मीडिया का तापमान (Watch Video)

Celebrity Weddings 2023: Sidharth Malhotra-Kiara Advani से लेकर Karan Kundrra-Tejasswi Prakash जैसे और कपल जल्द रचा सकते हैं शादी!

VIDEO: Karan Kundra-Tejasswi Prakash दिखे शराब के नशे में चूर, Video देखकर फैंस बोले- लगता है ज्यादा पी ली है...

Tejasswi Prakash और Karan Kundrra का देर रात रोमांटिक Video हुआ Viral, बर्थडे मनाने पहुंचे हैं गोवा

\