Hina Khan के कैंसर दावे पर Rozlyn Khan का बड़ा आरोप, मेडिकल रिपोर्ट शेयर कर बताई सच्चाई!
बॉलीवुड अभिनेत्री रोज़लिन खान ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम हिना खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं. रोज़लिन ने सोशल मीडिया पर कुछ मेडिकल रिपोर्ट साझा की हैं, जिनके बारे में उनका दावा है कि वे हिना खान की हैं.
Rozlyn Khan Alleges Hina Khan Lied About Cancer Diagnosis: बॉलीवुड अभिनेत्री रोज़लिन खान ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम हिना खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं. रोज़लिन ने सोशल मीडिया पर कुछ मेडिकल रिपोर्ट साझा की हैं, जिनके बारे में उनका दावा है कि वे हिना खान की हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिना को स्टेज 2 कैंसर हुआ था, जबकि उन्होंने सार्वजनिक रूप से इसे स्टेज 3 बताया था. रोज़लिन खान ने अपनी पोस्ट में लिखा, "मैं शुरू से ही जानती थी कि हिना खान कैंसर को लेकर झूठ बोल रही हैं. मैं खुद स्टेज 4 कैंसर सर्वाइवर हूं और जानती हूं कि स्टेज 3 का इलाज इतनी जल्दी संभव नहीं है, जितनी तेजी से हिना ठीक हुईं. यह सब झूठ है." Hina Khan ने सेक्सी लहंगा चोली पहनकर पोस्ट की बेहद Hot Video, ऐसा अवतार देखकर फैंस के भी उड़े होश
उन्होंने आगे कहा कि उन्हें हिना खान की आधिकारिक मेडिकल रिपोर्ट एक अनाम स्रोत से मिली है. रिपोर्ट के अनुसार, हिना को स्टेज 2 कैंसर था, जिसके कारण वह जल्दी ठीक हो गईं. रोज़लिन का आरोप है कि हिना ने कैंसर की गंभीरता को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया ताकि ज्यादा सहानुभूति और मीडिया का ध्यान प्राप्त कर सकें.रोज़लिन ने इंस्टाग्राम पर भी इस मामले को लेकर लंबा पोस्ट लिखा. उन्होंने कहा, "अब सच सामने आ गया है. मेरे पास और भी दस्तावेज हैं जो इस बात का प्रमाण देते हैं कि हिना खान ने अपनी बीमारी को लेकर झूठ बोला. सेलेब्रिटी किसी भी चीज़ का इस्तेमाल पब्लिसिटी के लिए कर सकते हैं."
हिना खान के कैंसर पर रोज़लिन खान का दावा:
फिलहाल, इस पूरे मामले पर हिना खान की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. हालांकि, यह विवाद सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.