असीम रियाज के स्टेटस का मजाक बनाने वाले पारस छाबड़ा का बैंक अकाउंट है पूरा खाली, गर्लफ्रेंड आकांशा पुरी ने किया खुलासा
पारस छाबड़ा की गर्लफ्रेंड का खुलासा (Image Credit: Colors/Instagram)

बिग बॉस (Bigg Boss 13) के घर में हाल ही में पारस छाबड़ा ने असीम रियाज के स्टेट्स का मजाक उड़ाया था और खुद को उनसे बहुत बड़ा बताया था. लेकिन अब पारस को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है दरअसल जिस पारस ने असीम की आर्थिक स्थिति का मजाक बनाया था उसी पारस की गर्लफ्रेंड ने बताया कि पारस के अकाउंट पूरी तरह से खाली हो गया है और वो मुझपर डिपेंडेंट हैं. दरअसल पारस छाबड़ा इस समय बिग बॉस के घर में जमकर अपनी प्लेबॉय इमेज दिखा रहे हैं. माहिरा शर्मा के संग उनके नजदीकियों के चर्चे आम हो रखे हैं. वो माहिरा को लेकर अपना प्यार खुलकर दिखा रहे हैं. जबकि ये सब जानते है कि घर के बाहर उनकी गर्लफ्रेंड आकांशा पुरी उनका इंजतार कर रही हैं.

लेकिन माहिरा के साथ पारस की नजदीकियां आकांशा को पसंद नहीं आ रही है. ऐसे में आकांशा ने पारस को लेकर कई खुलासे किए हैं. पिंकविला से बात करते हुए आकांशा ने बताया कि हम दोनों में मैं ज्यादा स्ट्रोंग हूं लेकिन घर में मेरी इमेज गलत दिख रही है. पारस कई मामलों में मेरे उपर आश्रित है. उसका बैंक बैलेंस जीरो है. उसके दो शो ऑफ एयर हो चुके हैं. मैं उसका संघर्ष जानती हूं.

इसके आगे बात करते हुए आकांशा ने कहा कि मुझे नहीं पता ये क्या हो रहा है? मैं ऐसी इंसान हूं जो अकेले रह लूंगी. मैंने पिछले कुछ सालों में उसका ये रूप कभी नहीं देखा. मैं ऐसे पार्टनर के साथ कभी नहीं रह सकती. माहिरा संग पारस की नजदीकी आकांशा को जरा भी पसंद नहीं आ रही है.