पारस छाबड़ा ने आकांक्षा पुरी का नाम मिटा बनवाया बिग बॉस की आंख का टैटू, माहिरा शर्मा ने कही ये बात

बिग बॉस फेम पारस छाबड़ा फिर एक बार अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. पारस ने आखिरकार अपनी हाथों पर से एक्स गर्लफ्रेंड आकांक्षा पूरी का नाम हमेशा हमेशा के लिए मिटा दिया हैंटैटू को बिग बॉस की आंख से बदल दिया है क्योंकि उन्हें लगता है कि रियलिटी शो ने उनकी आंख खोल दी हैं.

पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा (Photo Credits: Instagram)

बिग बॉस फेम पारस छाबड़ा फिर एक बार अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. पारस ने आखिरकार अपनी हाथों पर से एक्स गर्लफ्रेंड आकांक्षा पूरी का नाम हमेशा हमेशा के लिए मिटा दिया हैं. पारस उनका नाम शो के तुरंत बाद निकलवाना चाहते थे लेकिन किसी ना किसी कारणवश नहीं हटा पाए. फिर लॉकडाउन के चलते भी उन्हें टैटू को निकलवाने के लिए इंतज़ार करना पड़ा. लेकिन लंबे इंतजार के बाद पारस ने आखिरकार टैटू को बिग बॉस की आंख से बदल दिया है क्योंकि उन्हें लगता है कि रियलिटी शो ने उनकी आंख खोल दी हैं.

पारस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर टैटू बनवाने की प्रोसेस का वीडियो मजेदार कैप्शन के साथ शेयर किया हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा,"बिग बॉस ने मेरी आंख खोल दी." पारस के फैंस को उनका यह टैटू बेहद पसंद आ रहा है. यह भी पढ़े: नागिन 5 के लिए क्या पारस छाबड़ा को किया गया है अप्रोच? एक्टर ने कहा-हां, आया था फोन

स्पॉटबॉय से बातचीत के दौरान पारस की करीबी दोस्त माहिरा शर्मा ने टैटू के बारे में बत्ताते हुए कहा," जब हम बिग बॉस के घर में थे, तो हम कहते थे कि उन्हें इस टैटू को बिग बॉस की आंख से बदलना चाहिए और मुझे लगता है कि उन्होंने उस बातचीत को भी गंभीरता से लिया और वास्तव में टैटू को बिग बॉस की आंख से बदल दिया. और वह कहते हैं, बिग बॉस ने मेरी आंख खोल दी. जब उन्होंने मुझे फोटो भेजी मुझे बहुत पसंद आई. यह एक खुबसूरत आंख हैं."

पारस और माहिरा की रिलेशनशीप की खबरे अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. हालांकि इन दोनों अपने रिश्ते को दोस्ती का नाम दिया हुआ हैं.

Share Now

\