Bigg Boss 14 Video: सलमान खान के शो में इन घरवालों की कराई गई वैक्सिंग, देखें ये मजेदार प्रोमो वीडियो

लमान खान के शो 'बिग बॉस 14' के आनेवाले एपिसोड में एंटरटेनमेंट का डोज दोगुना होता नजर आएंगा जब एक कार्य के तहत घर के कुछ सदस्यों की वैक्सिंग कराई जाएगी. कलर्स टीवी ने शो का नया प्रोमो जारी किया है जिसमें देखा गया कि यहां लड़कियां लड़कों की वैक्सिंग करती हैं.

बिग बॉस 14 (Photo Credits: Instagram)

Bigg Boss 14 Video: सलमान खान के शो 'बिग बॉस 14' के आनेवाले एपिसोड में एंटरटेनमेंट का डोज दोगुना होता नजर आएंगा जब एक कार्य के तहत घर के कुछ सदस्यों की वैक्सिंग कराई जाएगी. कलर्स टीवी ने शो का नया प्रोमो जारी किया है जिसमें देखा गया कि यहां लड़कियां लड़कों की वैक्सिंग करती हैं. वीडियो में वैक्सिंग के दौरान लड़कियां काफी एन्जॉय करती हैं और सलमान भी ठहाके मारकर हंसते हुए नजर आए.

इस टास्क को नाम दिया गया है 'बाल की खाल' जिसमें सलमान वैक्सिंग करवा लड़कों से जुड़े सवाल पूछते हैं. सलमान यहां एली गोनी (Aly Goni) और जैस्मिन के रिलेशनशिप को लेकर सवाल करते हैं. वो पूछते हैं कि क्या जैस्मिन कभी एली को प्रोपोज करेंगी? इसपर एली क्या जवाब देंगे?

सलमान पूछते हैं कि क्या अभिनव शुक्ला रुबीना दिलैक को हराकर 'बिग बॉस 14' जीत पाएंगे? इसपर रुबीना का जवाब आता है, "हां" और वो उनकी वैक्सिंग करती हैं. वैक्सिंग के दौरान ये सभी लड़के दर्द से चीख पड़ते हैं.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 14: Nikki Tamboli पर भड़कीं ड्रामा क्वीन Rakhi Sawant, जमकर हुई गाली-गलौच (Watch Video)

ज्ञात हो कि शो में इस बार अर्शी खान, एजाज खान, अभिनव शुक्ला, कश्मीरा शाह और मनु पंजाबी पर एलिमिनेशन की तलवार लटक रही है. शो के पिछले एपिसोड में सलमान ने अर्शी खान की जमकर क्लास ली थी.

सलमान ने कहा था कि अर्शी को विकास के माता-पिता को बीच में नहीं घसीटना चाहिए था और उन्हें अपनी भाषा को मर्यादा में रख कर बात करना चाहिए. सलमान ने ये तक कह देते हैं कि अगर वो चाहें तो शो छोड़कर जा सकती हैं.

Share Now

\