टीवी एक्ट्रेस प्रदन्या पारकर ने किया बेटी का मर्डर फिर खुद कर ली आत्महत्या, इलाके में मची सनसनी
ठाणे जिले के काल्वा इलाके में रहे वाले 40 वर्षीय टीवी एक्ट्रेस प्रदन्या पारकर ने पुलिस ने बताया कि महिलाने अपने सुसाइड नोट में कहा है कि वह बहुत तनाव में है और इसलिए 17 साल की बेटी श्रुति की हत्या कर आत्महत्या करने जा रही है.
महाराष्ट्र के ठाणे जिले के काल्वा (Kalva) इलाके में शुक्रवार को 40 वर्षीय महिला ने 17 साल की बेटी की कथित रूप से हत्या करने के बाद स्वयं आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि महिला प्रदन्या पारकर (Pradnya Parkar) ने अपने सुसाइड नोट (suicide note) में कहा है कि वह बहुत तनाव में है और इसलिए 17 साल की बेटी श्रुति (Shruti) की हत्या कर आत्महत्या करने जा रही है.
पुलिए के वरिष्ठ निरीक्षक शेखर बागड़े (Shekhar Bagde) ने बताया कि पारकर मराठी टीवी इंडस्ट्री में काम करती थी और हाल के दिनों में उसे ठीक-ठाक काम नहीं मिल पा रहा था. उसके पति को भी व्यावसाय में दिक्कत आ रही थी. घटना आज सुबह आठ से नौ बजे के बीच की है. उस वक्त पारकर के पति जिम गए हुए थे.
इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि प्रदन्या के पति प्रशांत पारकर (Prashant Parkar) निजी एक्सपोर्ट कंपनी में काम करते हैं. वहीं उनकी बेटी बारहवी कक्षा में पढ़ती थी. प्रशांत जब जिम करके घर लौटे तो काफी वक्त तक दरवाजा नहीं खुला. इसके बाद उन्होंने चाभी बनवाने वाले को बुलाकर जब दरवाजा खोला तो उन्हें अपनी पत्नी की लाश मिली.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टीवी सीरियल में काम न मिल पाने के कारण प्रदन्या परेशान थी. इसी के साथ उनके पति की भी नौकरी छुट गई थी. इन कारणों के चलते वो काफी हद तक मानसिक परेशानी से जूझ रहीं थी.